DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बीकानेर: बॉर्डर पर भारत पाक रेंजरों में दिवाली पर मिठाई का आदान प्रदान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। भारत पाक सीमा पर बीकानेर में दीवाली पर बीएसएफ रेंजर्स ने मिठाई का आदान प्रदान किया। दोनो ओर के रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर भाईचारा दिखाया। हर साल दोनों देशों के जवान मिठाई का आदान प्रदान कर आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं। हाल ही में सरहद पार से नशे की तस्करी को रोकने के लिए जिस कदर सीमा पर तनाव का माहौल पैदा हुआ था उसके बीच इस तरह की यह तस्वीर काफी सुकून देने वाली है।
अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने बीकानेर सहित जम्मू क्षेत्र में 198 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिवाली पर मिठाइयों और खुशियों का आदान-प्रदान किया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, “दिवाली के अवसर पर, बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने जम्मू सीमा के तहत विभिन्न सीमा चौकियों (बीओपी) पर बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।”
उन्होंने बताया कि बीएसएफ जम्मू ने पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाइयां दीं। सांबा, कठुआ, आरएस पुरा और अखनूर सीमा चौकियों पर भी मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया। इसी प्रकार अटारी और वाघा बॉर्डर पर भी मिठाइयों का आदान-प्रदान भारत पाक रेंजर्स ने आपस में किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!