बीकानेर में एचसीजी कैंसर अस्पताल जयपुर तथा अन्य के सहयोग से कैंसर अवेयरनेस सेमिनार आयोजित
बीकानेर। नशा मुक्ति एवं पुनर्वास अस्पताल बीकानेर एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर तथा विभिन्न संगठनों के सहयोग से बीकानेर में कैंसर अवेयरनेस सेमिनार आयोजित किया गया।
नशा मुक्ति एवं पुनर्वास अस्पताल के डॉक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि इस सेमिनार में नशे के कारण होने वाले कैंसर से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला गया इसके साथ ही युवा वर्ग को नशे की प्रवृत्ति से बचने तथा नशा पुनर्वास के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि नशा एक रोग हैं तथा नशे से व्यक्ति के मस्तिष्क पर सर्वाधिक बुरा प्रभाव पड़ता है।
एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर से आए डॉक्टर कार्तिक रस्तोगी ने बताया कि कैंसर के प्रति लोगों में अवेयरनेस की आवश्यकता है नई एडवांस सर्जरी रोबोटिक सर्जरी से प्रारंभ की जा रही है इसके अलावा जिस प्रकार की सर्जरी चल रही है उसमें नॉर्मल टिशूज सही रहते हैं तथा केवल ट्यूमर को ही नष्ट किया जाता है।





इसी दौरान एचसीजी कैंसर अस्पताल के डॉ निखिल मेहता ने बताया कि अक्टूबर माह पिंक कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है। इसलिए महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के कारणों को समझना चाहिए उन्हें बिना दर्द की कोई भी गांठ ब्रेस्ट में होने पर उसके इलाज के लिए आगे आना चाहिए। एचसीजी सेंटर जयपुर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कैंसर के इलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है सभी योजनाओं चिरंजीवी योजना, भामाशाह योजना , आर जी एच एस योजना इत्यादि का लाभ अस्पताल के माध्यम से संभव है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों सहित आर्मी पर्सन इत्यादि के लिए भी जो योजनाएं किसी भी बीमारी के इलाज हेतु चलाई गई है उनके तहत कैंसर का निशुल्क इलाज अस्पताल के माध्यम से किया जा रहा है।इस सेमिनार में कैंसर सेंटर जयपुर तथा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास अस्पताल बीकानेर के अतिरिक्त रोटरी क्लब, लायंस क्लब, अणुव्रत समिति एवं माहेश्वरी समाज भी शामिल रहे।

Add Comment