NATIONAL NEWS

बीकानेर में ऑडिट टीम के सहायक लेखाधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ऑडिट टीम के सहायक लेखाधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज

परिवादी की रिपोर्ट का सत्यापन करने के बाद सहायक लेखाधिकारी अवनीश कुमार पुत्र सत्यपाल के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए गए। इस आधार पर एसीबी जयपुर में बुधवार को मामला दर्ज किया गया।

ऑडिट टीम के सहायक लेखाधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज

ऑडिट टीम के सहायक लेखाधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज

बीकानेर. मानदेय बिल पास करने की एवज में हजारों रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी की जांच पूरी होने के बाद अब ऑडिट टीम के सहायक लेखाधिकारी एवं अन्य पर रिश्वत मांगने का एसीबी जयपुर में मामला दर्ज किया गया है। परिवादी की रिपोर्ट का सत्यापन करने के बाद सहायक लेखाधिकारी अवनीश कुमार पुत्र सत्यपाल के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए गए। इस आधार पर एसीबी जयपुर में बुधवार को मामला दर्ज किया गया।

यह है मामला

स्वास्थ्य विभाग (संविदा) हेल्थ मैनेजर प्रबल कुमार पंवार ने 11 जनवरी, 23 को स्पेशल यूनिट एसीबी, बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। उसने परिवाद में बताया कि वह सैटेलाइट हॉस्पिटल में वर्ष 2009 से पदस्थापित है। चिकित्सालय में एक सप्ताह से ऑडिट चल रही है। ऑडिटर अवनीश डेलू की ओर से फाइल में पैरा बनाने का भय दिखाकर 20 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

सत्यापन में सही पाया, लेकिन ट्रैप नहीं हुआ

परिवादी की शिकायत का पुलिस निरीक्षक गुरमेलसिंह व उनकी टीम ने सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान आरोपी ऑडिटर अवनीश डेलू से हुई वार्ता डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर में सुरक्षित की गई। रिकॉर्डर में सुरक्षित वार्ता एवं अन्य तथ्यों के आधार पर ऑडिटर के खिलाफ आरोप सही पाए गए। एएसपी महावी प्रसाद एवं पुलिस निरीक्षक गुरमेल सिंह की जांच रिपोर्ट एसीबी मुख्यालय को प्रेषित की गई।

आरोप प्रमाणित पाए गए

ऑडिटर अवनीश डेलू के खिलाफ जांच में आरोप प्रमाणित पाए गए हैं। उसके खिलाफ जयपुर में रिश्वत मांग करने का मामला दर्ज किया गया है, जबकि अन्य पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

महावीर प्रसाद, एएसपी स्पेशल यूनिट एसीबी बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!