





पीबीएम अस्पताल के सोलह नंबर आउटडोर में एक दवा केन्द्र को बंद कर दिया गया है। यहां पर कार्यरत फार्मासिस्ट का स्थानांतरम कहीं और करने के कारण यह नौबत आई है। इस आउटडोर में मरीजों की भीड़ को देखते हुए तीन दवा केन्द्र खोले गए थे। इसमें से एक दवा केन्द्र पर ताला लगा दिया गया है। इस आउटडोर में यहां के रोगियों के अलावा अन्य विभागों के मरीज भी दवा लेने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें एक दवा के लिए भी लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता है। यहां पर मेडिसिन तथा शल्य चिकित्सा विभाग के आउटडोर लगते हैं। इस वजह से यहां के रोगियों के अलावा डायबिटीज रिसर्च सेंटर तथा जिरियाट्रिक क्लीनिक के रोगी भी दवा के लिए आते हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने जिरियाट्रिक क्लीनिक में अलग से दवा केन्द्र खोला हुआ है, लेकिन यहां पर मात्र दो घंटे ही आउटडोर खुलता है। दोपहर 12 बजे बाद यहां के दवा केन्द्र को बंद कर दिया जाता है। ऐसे में अगर कोई मरीज दवा के लिए आ गया, ताे उसे सोलह नंबर आउटडोर में ही जाना होता है। अब यह दवा केंद्र बंद हो चुका है।
Add Comment