NATIONAL NEWS

बीकानेर में खनिज अभियंता से बदसलूकी:ऑफिस में घुसे 2 लोगों ने धमकी भी दी; राजकार्य में बाधा का केस दर्ज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में खनिज अभियंता से बदसलूकी:ऑफिस में घुसे 2 लोगों ने धमकी भी दी; राजकार्य में बाधा का केस दर्ज

बीकानेर के खनिज अभियंता कार्यालय में जबरन घुसने और अभद्रता करने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

खनिज अभियंता आरएस बलरा ने कोटगेट थाने में एफआईआर दी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोमवार की दोपहर बीरबल पुत्र रामचंद्र और मामराज नामक दो लोगों ने जबरन उनके ऑफिस में घुस आए। खनन से जुड़े किसी मुद्दे पर उन्होंने बालरा के साथ अभद्रता की।

इतना ही नहीं बालरा का आरोप है कि उन्हें धमकी भी दी गई है। इससे सरकारी कार्यालय का कामकाज प्रभावित हुआ और राज कार्य में बाधा आई है। कोटगेट पुलिस ने इस परिवाद पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है। अब दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दरअसल, बीकानेर में पिछले लंबे समय से खनन को लेकर विवाद चल रहा है। खासकर कोलायत में खनन के मुद्दे पर दो पक्ष आमने सामने हैं। एक पक्ष ने करमीसर फांटे पर रास्ता रोका तो वहां भी खनिज अभियंता के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया था।

इसके बाद उनके ऑफिस में पहुंचकर भी खनन से जुड़े लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं। बजरी खानों पर ही रवन्ना देने और अवैध रूप से रॉयल्टी वसूलने की शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!