दिनांक 27-12-2024, बीकानेर। बीकानेर के करणी नगर में श्याम बाबा की विशाल कथा होने जा रही है। इस कथा का आयोजन श्री श्याम परिवार मंडल करणी नगर बीकानेर के द्वारा किया जा रहा है। दता श्री गुरुदेव जी के सानिध्य में गोवत्स पूज्य आशीष जी महाराज कथा वाचन करेंगे।
यह कथा 1 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक होंगी तथा कथा का समय दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक रहेगा। कथा स्थल विवेकानंद पार्क बी ब्लॉक करणी नगर बीकानेर रहेगा। श्री श्याम परिवार मण्डल करणी नगर के पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बाबा श्याम की कथा श्रवण करने के लिए सभी श्याम प्रेमी व बीकानेर वासी कथा में जरूर बताएं। उन्होंने बताया कि इस दौरान श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार होगा व इत्र और पुष्प वर्षा भी होगी। गौवत्स्य आशीष जी महाराज यूट्यूब चैनल पर इस कथा का सीधा प्रसारण होगा। जो भक्त कथा स्थल पहुंचने पर असमर्थ है वह यूट्यूब चैनल से भी कथा का श्रवण कर सकते है।
Add Comment