बीकानेर। सोहनकोठी के पास फायरिंग व तलवारबाजी के मामले में भीड़ ने चक्काजाम कर रखा है। अंबेडकर सर्किल पर मेडिकल दुकानदारों सहित सैकड़ों लोग डटे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। गिरफ्तारी ना करने पर मंगलवार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है। दूसरी तरफ पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है। कोटगेट पुलिस, डीएसटी, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा सहित विभिन्न टीमें गठित की बताते हैं। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि धोबी तलाई निवासी मोहम्मद सादिक, मोहम्मद गुल, मोहम्मद जफर व मोहम्मद फिरोज के नाम सामने आए हैं। चारों की तलाश की जा रही है। मौके से तलवारें व मयानें मिली हैं, वहीं बंदूक आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बरामद हो सकेगी। आरोपी की कार भी जब्त कर ली गई है। हमले में घायल मेडिकल स्टोर संचालक तेजकरण गहलोत पीबीएम में भर्ती है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने उसके दोनों पैरों की जांघों पर फायर किए थे। तीन छर्रे लगे, जिसमें एक छर्रा आरपार भी हुआ बताते हैं। इसके अतिरिक्त सिर व शरीर पर तलवार मारी गई थी। तेजकरण खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सोहनकोठी के आगे कबाब की दुकान कर रखी है। इसी दुकान का किराया न देने व दुकान खाली ना करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। 12 दिसंबर की शाम इसी बात को लेकर तेजकरण व उसके साथियों ने गुल के साथ मारपीट की बताते हैं। मामले में तेजकरण के खिलाफ 307 का मुकदमा हुआ था, जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई। उसे जेसी के तहत बीछवाल जेल जाना पड़ा। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया।आज रेलवे ग्राउंड में माली समाज का क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था। वहीं से लौटते वक्त घात लगाए बैठे आरोपियों ने तेजकरण पर हमला कर दिया। पहले जांघों पर गोली मारी। फिर तलवारों से हमला बोल दिया। चीखें सुन लोग भी इकट्ठा हुए मगर दुबककर देखते रहे। अज्ञात व्यक्ति ने वारदात वीडियो में कैद कर ली। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
अब देखना यह है कि पुलिस कब तक आरोपियों को दबोच पाती है। पुलिस ने सुबह दस बजे तक का समय लिया बताते हैं। सुबह दस बजे तक अगर पुलिस को सफलता ना मिली तो बड़ा आंदोलन होने की आशंका है।
Add Comment