राजस्थान ( बीकानेर ) : लाल कोठी बीकानेर ज्ञानशाला में ध्वजारोहण, नमस्कार महामंत्र व जैन ध्वज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। नमस्कार महामंत्र, जैन ध्वज और राष्ट्रीय ध्वज सभी ज्ञानार्थी बनाकर लेकर आए । नमस्कार महामंत्र के रंग,गुण व नमस्कार महामंत्र से संबंधित बहुत सारे प्रश्न पूछे गए ,जिसका बच्चों ने बहुत ही आत्म विश्वास के साथ जवाब दिया। बच्चों को कई रोचक धार्मिक खेल के साथ नमस्कार महामंत्र के रंगों से भी अवगत करवाया गया।सभी बच्चों का प्रयास सराहनीय था । बच्चों को आकर्षक उपहार भी वितरित किए गए। राष्ट्रीय ध्वजारोहण में ज्ञानशाला संयोजिका शांताजी भूरा, कमला जी बैंगानी ,गुलाब जी गोलछा, मुख्य प्रशिक्षिका नीतू जी रामपुरिया सहित सभी प्रशिक्षिकाएं उपस्थित थी ।

Add Comment