NATIONAL NEWS

बीकानेर में फैली खुशी की लहर, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर शुभम ऐरी का हुआ नागरिक अभिनन्दन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। गुरूवार को धरणीधर ऑडिटोरियम में शुभम ऐरी का लेफ्टिनेंट बनने पर आनंदम योगा एंड मेडिटेशन क्लासेज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम संयोजक योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पीबीएम के वरिष्ठ सर्जन डाॅ. भूपेन्द्र शर्मा, संयुक्त निदेशक एचसीएम रीपा राजेन्द्र खत्री, बीकानेर पश्चिम विधायक प्रतिनिधि मानवेन्द्र व्यास, भाजपा नेता सुनील मेघवाल, एमएस काॅलेज से महासचिव लक्ष्मी पारीक रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

 योग गुरू दीपक शर्मा ने स्वागत करते हुए बताया कि संघर्षों और जिम्मेदारियों से घिरे उनके शिष्य शुभम ऐरी दो बार परीक्षा में असफल होने के बाद योग को अपनाकर वापस हौसला जुटाया और परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की। विदित रहे कि पांच बहनों के सबसे छोटे भाई शुभम ने बीकानेर में शिक्षा ग्रहण की तथा अपनी छोटी उम्र में पिता के देहांत के बाद परिवार की जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर उठाकर अपने पिता स्व. अनिल ऐरी और माता सुनीता ऐरी का सपना साकार किया।

 कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने कहा कि बीकानेर का लाल लेफ्टिनेंट शुभम अब देश का लाल हो चुका है, उन्होंने युवाओं को बताया कि हमें जीवन में कभी भी असफलता से हताश न होकर उसे चुनौती मानकर सदैव आगे बढ़ना चाहिए, साथ ही योग को अपनी जीवनशैली में अपनाने का आह्वान किया। डाॅ. भूपेन्द्र शर्मा ने कहा कि सही समय पर लिए गए सही निर्णय से हमारी सफलता के रास्ते अपने आप बन जाते हैं। वरिष्ठ योग गुरू विनोद जोशी, कन्हैयालाल सुथार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 लेफ्टिनेंट शुभम ऐरी ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगन, मेहनत और आत्मविश्वास बहुत जरूरी है और बताया कि शिक्षा ही सभी बदलवाव की धूरी है क्योंकि सूरज बनने के लिए सूरज की तरह जलने की आवश्यकता होती है उन्होंने कहा कि सोकर सपने नहीं देखे जाते बल्कि सपने वे होते हैं जो हमें सोने नहीं दे।

 कार्यक्रम में नन्दलाल शर्मा, प्रहलाद चैधरी, प्रेमशंकर व्यास, घनश्याम ओझा, कमांडो डिफेंस एकेडमी के इंद्रसिंह चैहान, चैरूलाल, सुनील जागा, रामकुमार ओझा, योग शिक्षक गोविंद ओझा, सीएमसी के अरूण व्यास, एलायंस कैरियर इंस्टीट्यूट के सूरज सर रावतसर, मुकुंद ओझा, विक्रम अरोडा, राजकुमार व्यास, भवानीशंकर टाक, रमेश स्वामी, रविप्रकाश शर्मा, पवन ओझा, मुकेश ओझा, जयश्री, राहुल सर, मरूधरा ब्लड हेल्पलाइन, बीकानेर सेवा योजना की टीम के सदस्य, राहुल ओझा, अमित मोदी, आनंद देराश्री, दीपक मोदी, यश पुरोहित, लोकेश, रजत एवं आशीष शर्मा के साथ ही सैंकड़ों की तादाद में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अमित पुरोहित ने किया।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!