Plz चैनल को like comment share subscribe जरूर करें 👇
बीकानेर। बीकानेर में बार एसोसिएशन के चुनाव नतीजे आज घोषित हुए जिनमें बिहारी सिंह को अध्यक्ष घोषित किया गया। परंतु चुनाव के नतीजे आने की कुछ देर बाद ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिला अधिवक्ताओं को पर्चा नहीं भरने देने को लेकर महिला अधिवक्ताओं द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अधिवक्ता सकीना खान, मधुबाला, सुनीता हटीला, प्रियंका, तारा भाटी,तथा अन्य महिला अधिवक्ताओं ने विरोध दर्ज कराते हुए कहां है कि बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु 23 फरवरी अंतिम तिथि थी लेकिन महिलाओं को पर्चा भरने से रोक दिया गया। महिलाओं ने इस पर विरोध दर्ज हुए जमकर नारेबाजी की।
महिला अधिवक्ताओं द्वारा इस प्रकार विरोध दर्ज कराने के बाद बार एसोसिएशन के चुनाव एवं निर्वाचन के तरीके पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। महिला अधिवक्ताओं ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए कहां है कि महिलाओं के हक के साथ इस प्रकार की तानाशाही स्वीकार नहीं की जाएगी तथा मामले पर पुरजोर विरोध दर्ज कराया है।

Add Comment