
बीकानेर। बीकानेर में पहली बार बहुमंजिला आवासीय योजना की शुरुआत हो रही है। जिसमें विशाल क्लब हाउस सहित आमोद प्रमोद, स्वास्थ्य, खेलकूद, पार्टी समारोह, अध्यन आदि सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराई जाएगी। इसी परिसर में स्विमिंग पूल , मिनी थियेटर, खेलकूद, इंडोर गेम्स की सुविधा तथा एयर कंडीशनर प्ले एरिया की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर शहर के पॉश एरिया खतुरिया कॉलोनी और जय नारायण व्यास कॉलोनी के पास अशोक नगर के सुख जन्म क्लब अपार्टमेंट में प्राप्त होगी। जिसमे 355 फ्लैट होंगे। कंपनी के निदेशक एवं प्रोजेक्ट मैनेजर कंसलटेंट आर्किटेक्ट सुरेंद्र कुमार बेरी ने बताया कि शहर के पास एरिया में प्रस्तावित इस बहुमंजिला फ्लैट अपार्टमेंट की लॉन्चिंग रविवार 14 जनवरी को होगी, जिसमें कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस
अवसर पर फ्लैट बुकिंग करवाने वाले व्यक्तियों सहित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोगों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने इसे बीकानेर के लिए एक नई पहल बताते हुए बताया कि ऐसे प्रोजेक्ट्स आने से बीकानेर का न केवल विस्तार होगा बल्कि मेट्रो सिटीज की सारी सुविधाएं बीकानेर वासियों को इस प्रकार के प्रोजेक्ट के माध्यम से मिल सकेंगी।
Add Comment