NATIONAL NEWS

बीकानेर में संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेदिक, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर ।बीकानेर जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शनिवार को एमएम ग्राउंड में शुरू हुआ। नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष और श्री श्याम पंचारिया ने भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त ने कहा कि आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का हमारी रोजमर्रा के जीवन में विशेष महत्व रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इन चिकित्सा पद्धतियों को नियमित प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल के पश्चात इनकी प्रासंगिकता और बड़ी है। मन, मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखने में योग और प्राणायाम महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें घरों, कार्यालयों और स्कूलों में औषधीय गुणों के पौधे लगाने और इनका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चियों में हीमोग्लोबीन और बच्चों में पोषण की कमी दूर करने में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धतियों का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज आयुर्वेद में नए-नए अनुसंधान हो रहे हैं।आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक और मेला प्रभारी डॉ. घनश्याम रामावत ने स्वागत उद्बोधन दिया और मेले की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मेले में आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। वहीं बाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, काया चिकित्सा और गुर्दा रोग के इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। मेले के दौरान आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिदिन योग का प्रदर्शन किया जाएगा।मेला सह प्रभारी और उपनिदेशक डॉ. प्रभु दयाल जाट ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मप्रकाश आर्य ने किया।विजुअल्स संभाग स्तरीय आरोग्य मेला बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!