21 करोड़ की लागत से बन रहा यह मंदिर, 13 वर्षो से चल रहा पत्थरों की नक्काशी का कार्य
बिग्गा गांव में गोरक्षा में अपना बलिदान देने वाले सत्यवादी वीर बिग्गाजी का मंदिर
21 करोड़ की लागत से बन रहा यह मंदिर, 13 वर्षो से चल रहा पत्थरों की नक्काशी का कार्य
बीकानेर. श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव बिग्गा में गोरक्षा में अपना बलिदान देने वाले सत्यवादी वीर बिग्गाजी का मंदिर बन रहा है। गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर उतर दिशा में बन रहे इस मंदिर को मुरैना मध्यप्रदेश के कारीगर भव्य रूप देने में जुटे हैं। समाज के नागरिकों के आर्थिक सहयोग से करीब 21 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मंदिर का कार्य गत करीब 13 वर्षो से प्रगति पर है। सम्भवतः आगामी फरवरी माह में मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। वर्ष 2010 में मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया था। मंदिर निर्माण का प्रथम चरण वर्ष 2020 में पूर्ण हो चुका है। अब पीथल माता व धड़ देवली वीर बिग्गाजी के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। कारीगर पत्थरों पर मनमोहक नक्काशी कर मंदिर निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।नामी धौलपुर के पत्थर का उपयोग
वीर बिगाजी मंदिर निर्माण में नामी धौलपुर का पत्थर का प्रयोग किया गया है। जानकारी के अनुसार अयोध्या के राम मंदिर व दिल्ली के लाल किला निर्माण में भी इसी पत्थर को उपयोग में लिया गया है। मंदिर में 6 फीट ऊंची घोड़ी पर सवार वीर बिग्गाजी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। यह मूर्ति वियतनाम के पत्थर से निर्मित की गई है।
750 वर्षो से हो रही पूजा
वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान के प्रचारक भीमसेन जाखड़ ने बताया कि वीर बिग्गाजी की मूर्ति जमीन से निकली थी और यहां करीब 750 वर्षो से वीर बिग्गाजी की पूजा हो रही है। वर्ष 1968 में यंहा पर बिग्गाजी का मंदिर बनाया गया था। अब समाज के लोगों के सहयोग से इस मंदिर को भव्य रूप दिया जा रहा है।
आस्था का प्रमुख स्थल
बिग्गा गांव में बना वीर बिग्गाजी का मंदिर श्रद्धलुओं की आस्था का प्रमुख स्थल है। यहां राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यो से श्रद्धालु बिग्गाजी के दर्शनार्थ आते हैं। वर्ष में चैत्र ओर आसोज माह में वीर बिग्गाजी का मेला भरता है। वीर बिग्गाजी मंदिर शौर्य पीठ धड़ देवली धाम पर दो दिवसीय आसोज मेला 26 व 27 अक्टूबर को भरेगा ।
Add Comment