बीकानेर में 300 हेक्टेयर पर 1.26 करोड़ रुपए खर्च होंगे:प्रदेश में 40 करोड़ रुपए खर्च कर 9800 हेक्टेयर एरिया में ग्रासलैंड और वेटलैंड डवलप होगी

वन विभाग प्रदेश में 9800 हेक्टेयर एरिया को हरा-भरा करेगा। जिलों में वन भूमि चिह्नित कर ग्रासलेंड और वेटलेंड डेवलप की जाएगी जिस पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मानसून और अच्छी बारिश को देखते हुए प्रदेश में विरान, बंजर वन भूमि में ग्रासलैंड और वेटलेंड विकसित की जाएगी। इसके लिए राज्य के मुख्य वन संरक्षकों के जिलों में टारगेट तय कर दिए गए हैं।
प्रति हेक्टेयर ग्रासलैंड और वेटलैंड (आद्रभूमि) के लिए 40 से 42 हजार रुपए का बजट दिया गया है। पूरे राज्य में 9800 हेक्टेयर एरिया डेवलप होगा जिस पर 39.91 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बीकानेर में पहली बार ग्रासलैंड और वेटलैंड डेवलप करने के टारगेट और बजट मिले हैं।
डीएफओ वाइल्ड लाइफ को 200 हेक्टेयर एरिया के लिए 84 लाख और डीएफओ छत्तरगढ़ आईजीएनपी सैकंड स्टेज को 100 हेक्टेयर एरिया के लिए 42 लाख रुपए का बजट मिला है। जैसलमेर जिले में डीएफओ वाइल्ड लाइफ को सबसे ज्यादा 800 हेक्टेयर का टारगेट और 3.36 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।
किस जिले में कितने हेक्टेयर एरिया का टारगेट
जोधपुर रेंज : पाली, सिरोही प्रत्येक जिले को 200, बाड़मेर को 300 हेक्टेयर
बीकानेर रेंज : चूरू को 450, हनुमानगढ़ 200, छत्तरगढ़ 100 और बीकानेर 200
कोटा रेंज : कोटा 400
उदयपुर रेंज : चित्तौड़गढ़ 450, उदयपुर 400, डूंगरपुर 200, बांसवाड़ा 150
जयपुर रेंज : झुंझुनूं 400, सीकर 400, अलवर 150
भरतपुर रेंज : भरतपुर 400, करौली 100 सवाईमाधोपुर 200
उदयपुर वाइल्ड लाइफ : राजसमंद 400, चित्तौड़गढ़ 500, उदयपुर 300
अलवर : सरिस्का 400
जोधपुर वाइल्ड लाइफ : जैसलमेर 800
कोटा वाइल्ड लाइफ : कोटा एमएनपी 400, बूंद 400
सवाईमाधोपुर वाइल्ड लाइफ : भरतपुर केएनपी 400, सवाईमाधोपुर आरटीआर प्रथम 400, करौली आरटी आर द्वितीय 400
अजमेर रेंज : नागौर 400, अजमेर 100
सरकार ने बजट में डेजर्ट और नान डेजर्ट एरिया में ग्रासलैंड डेवलपमेंट की घोषणा की थी। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) पीके उपाध्याय ने प्रदेश में एरिया और बजट दिया है।
-डॉ. सुनील कुमार गौड़, डीएफओ वाइल्ड लाइफ
Add Comment