DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बीकानेर रेंज में घुस रहा पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर:BSF जवानों ने रोकने की कोशिश की, फिर फायरिंग में मार गिराया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*भारतीय सीमा में घुस रहा पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर:BSF जवानों ने रोकने की कोशिश की, फिर फायरिंग में मार गिराया*
पाकिस्तान की ओर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे घुसपैठिए को BSF के जवानों ने ढेर कर दिया। घुसपैठिया जीरो लाइन से लगभग 250 मीटर तक भारतीय सीमा में आ गया था। सुरक्षाबलों के रोकने पर भी जब वह नहीं रुका तो जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें वह मारा गया।अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर घुसपैठ का यह प्रयास शुक्रवार रात को श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ के पास शेरपुरा पोस्ट पर हुआ।
BSF के डीआईजी अमित कुमार त्यागी ने बताया कि जवान रात में भारत-पाक सीमा पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से एक युवक जीरो लाइन को पार कर घने जंगल से होता हुआ भारत की सीमा में प्रवेश करते हुए दिखाई दिया। जवानों ने उसे देखकर रुकने के लिए कहा। इसके बाद भी वह जीरो लाइन से लगभग 250 मीटर आगे तक आ गया था। वह लगातार आगे बढ़ता जा रहा था। इसके बाद गश्त कर रहे जवानों ने गोली चलाना शुरू किया। युवक के नहीं रुकने पर 8 राउंड फायरिंग कर उसे मार दिया गया।
*तलाशी में नहीं मिला सामान*
एनकाउंटर की सूचना मिलने पर BSF के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डीआईजी ने बताया कि पाकिस्तानी युवक की तलाशी में फिलहाल उसके पास से कोई सामान नहीं मिला है। मृतक की उम्र लगभग 22 साल थी। इस तरीके से सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
*घने जंगल का पाक उठा रहा है फायदा*
डीआईजी ने बताया कि अनूपगढ़ के पास स्थित भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घना जंगल है। पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों के लिए उसका फायदा उठाने की फिराक में रहता है। इसी सिलसिले में मारे गए युवक ने भी जंगल से भारत में प्रवेश की कोशिश की थी।
*BSF पाकिस्तान को सौंपेगा शव*
सब इंस्पेक्टर जयदेव सियाग ने बताया कि BSF अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस शेरपुरा पोस्ट पर पहुंची थी। BSF के अधिकारी अब पाकिस्तान के अधिकारियों से बात कर शव को वापस देने का प्रयास करेंगे। फिलहाल शव को अनूपगढ़ के हॉस्पिटल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
*10 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिले थे पैरों के निशान*
अनूपगढ़ के पास स्थित भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 18 अक्टूबर को भी दो लोगों के पैरों के निशान मिले थे। डीआईजी ने बताया कि ऐसी घटनाओं को लेकर सीमा सुरक्षा बल(BSF) के जवान मुस्तैद और सतर्क हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!