बीकानेर। रविवार टीम ऑवर फॉर नेशन ने रविवार सुबह ७ बजे रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार २ पर बने पार्किंग एरिया में सफ़ाई अभियान चलाया. पार्किंग की किनारों पर बनी दिवारो के साथ से कचरा एवं झाड़ आदि को हटाया गया. बीकानेर रेल मंडल प्रबंधक श्री आशीष कुमार अपनी पत्नी सहित सफ़ाई अभियान में शामिल हुए. मौक़े पर ही अन्य अधिकारियों को बुला कर स्वच्छता के निर्देश भी दिये.
आज के स्वच्छता अभियान में DRM श्री आशीष कुमार उनकी पत्नी श्रीमती ज्योति सहित CA सुधीश् शर्मा, CA वसीम राजा, सुशील यादव, मानक व्यास, डॉ विशाल मलिक, डॉ फारूक, डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ वृजेंद्र त्रिपाठी,वंदना शर्मा, शनिला ख़ान, रामहंस मीना, भवानी सिंह राजपुरोहित,अरुण चम, शक्ति सिंह सेरुना,जय वीर, गुरमोहन सेठी , ओम प्रकाश सहित रेल विभाग के लोग थे.
Add Comment