NATIONAL NEWS

बीकानेर रेल मंडल पर धरती आभा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में “गौरव दिवस” का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर रेल मंडल पर धरती आभा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में “गौरव दिवस” का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर,के सभाकक्ष में दिनांक 21.11.2024 गुरुवार को धरती आभा भगवान ‘बिरसा मुंडा’ की जयंती के उपलक्ष्य में “गौरव दिवस” का आयोजन किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा की की फोटो पर माल्यार्पण किया एवं बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ अनुसूचित जाति, जनजाति को एकजुट करने में बड़ा योगदान दिया। बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के द्वारा ली जाने वाली अवैध लगान का विरोध किया, अंग्रेजों द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध किया , “उलगुलान” नाम से आंदोलन भी चलाया एवम देश को अंग्रेजों से आजाद करवाने में योगदान दिया। अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया कि यह भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रतुल सारोलिया ने भी भगवान बिरसा मुंडा की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक भूपेश यादव, कपिल सिंघल (sr. DMM)श्री विजयपाल, कुवंरपाल मीणा, भारत भूषण वर्मा, निशांत कुमार सहायक कार्मिक अधिकारी एवं एससी एसटी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अजय कुमार, ऑल इंडिया एससी-एस टी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष निरंजनलाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक मोहम्मद शादाब ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!