NATIONAL NEWS

बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों को मिलेंगी श्रेष्ठ सुविधाएँ, कोच में पानी कम होने पर सेंसर से मिलेगी सूचना; तुरंत होगा समाधान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों को श्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब AI तकनीकी सेंसर  का उपयोग किया जा रहा है। इसके तहत अब ट्रेन के कोच में पानी कम या खत्म होने पर सेंसर के माध्यम से तुरंत पता चलेगा, जिससे तुरंत समस्या का समाधान किया जा सकेगा।

बीकानेर मंडल पर इस AI सेंसर तकनीकी का उपयोग नांदेड़- श्रीगंगानगर ट्रेन में किया जा रहा है। इस AI तकनीकी का नाम हाइड्रोस्टेटिक वाटर लेवल सेंसर है।
इस AI सेंसर तकनीकी में पानी टंकी में कम होने पर बाथरूम के पास लगी लाइट सेंसर के माध्यम से जलती है, यदि टंकी में पानी 100% है तो सबसे ऊपर वाली बत्ती जो 100 के सामने है, जलेगी। इसी प्रकार 75% पानी होने पर 75 के सामने वाली बत्ती जलेगी, 50% पानी होने पर 50 के सामने वाली बत्ती जलेगी, 25% पानी होने पर 25 के सामने वाली बत्ती जलेगीIइससे पता चलता है कि हमारी ट्रेन की टंकी में कितना प्रतिशत पानी वर्तमान में है, कम पानी होने की स्थिति में इसमें उचित स्टेशन पर पानी भर दिया जाता है। यह सेंसर पानी के प्रेशर के माध्यम से लाइटों (बत्ती) को सिग्नल भेजता है, जिससे संबंधित लाइट की बत्ती जल जाती है और टैंक में पानी की वर्तमान स्थिति का पता चलता है। वर्तमान में ट्रेनों के कोच में डिब्बे के ऊपर और नीचे पानी के टैंक स्थापित किए गए हैं, नीचे स्थित पानी के टैंक में पानी ऊपर उठाने के लिए मोटर का उपयोग किया जाता है तथा ऊपर स्थापित वाटर टैंक में किसी प्रकार की मोटर का उपयोग नहीं किया जाता है।

इस सेंसर के उपयोग से रेलवे व यात्रियों को हो रहा लाभ:- इस सेंसर के उपयोग से ट्रेन के जिन कोचों में पानी कम है उन कोचों में आईडेंटिफाई कर पानी भरा जाता है जिससे समय की बचत होती है , इससे यात्री निश्चित समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। साथ ही पानी के ओवरफ्लो की संभावनाएं कम होती हैं और पानी का सदुपयोग भी होता है।
इससे यात्री आरामदायक तरीके से अपनी यात्रा पूर्ण करते हैं। उल्लेखनीय है कि बीकानेर रेल मंडल श्रेष्ठ यात्री सुविधाओं को लेकर कटिबद्ध है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!