बीकानेर, 20 फरवरी। बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय योजना के अंतर्गत जोड़बीड़ कॉलोनी ब्लॉक ए-॥ में ई-नीलामी 24 फरवरी से शुरू की जाएगी।
बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि आवेदक ई-नीलामी के माध्यम से भूखंड खरीदने के लिए 24 फरवरी से 4 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए एसएसओ (https://sso.rajasthan.gov.in/signin) पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। जिनके पूर्व में एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन आईडी बनी हुई है, वे अपनी प्रोफाइल में जाकर नाम, ई-मेल पर्सनल, आधार आईडी सहित अन्य आवश्य जानकारी अपडेट करें। इसके पश्चात एसएसओ राजस्थान पोर्टल पर सिटिजन एप (जी2सी) में जाकर अर्बन सर्विस को सेलेक्ट करते हुए संबंधित ई-ऑक्शन प्रॉपर्टी के संबंध में विस्तरित सूचना जानकारी हेतु उपलब्ध होगी।
बीडीए सचिव ने बताया कि अर्बन सर्विसेज पोर्टल पर सिटिजन सर्विसेज में ई-ऑक्शन सर्विस को सब्सक्राइब करें। इसी प्रकार उपलब्ध यूआईटी/डेवलपमेंट अथॉरिटी का चयन कर ई-ऑक्शन सर्विस को सब्सक्राइब करें। आवेदक ई-ऑक्शन पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल बनाएं। प्रोफाइल बनाने के लिए चाही गई सूचना दर्ज करने के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों की जांच के बाद उनके सही पाए जाने पर प्रोफाइल अनुमोदित की जाती है। दस्तावेजों में कमी रहने पर सिस्टम द्वारा आवेदक को सूचित किया जाता है। जिससे पुन: प्रोफाइल पर दस्तावेज अपलोड करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी। प्रोफाइल पर आवश्यक सूचना दर्ज करते हुए प्रोफाइल सबमिट करना आवश्यक है।
श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पहली बार पोर्टल का उपयोग करने पर रिफंड अकाउंट सबमिट करें। रिफंड अकाउंट एवं माई प्रोफाइल में दर्ज सूचना का स्टेट एप्रूवल होने के पश्चात माई ऑक्शन में संबंधित यूआईटी/डेवलपमेंट अथॉरिटी के सभी ऑक्शन उपलब्ध होंगे। उपलब्ध ई-ऑक्शन में चाहे गए ऑक्शन के पार्टिसिपेट/ व्यू डिटेल का चयन किया जाए। प्रॉपर्टी से संबंधित सूचना डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे जिससे संतुष्ट होकर प्रार्थी द्वारा पार्टिसिपेट का चयन किया जाएगा। प्रार्थी प्रोफाइल का चयन ईएमडी के भुगतान हेतु पेमेंट मोड में एनईएफटी आरटीजीएस/ ऑनलाइन का चयन कर नियम एवं शर्तों को पढ़ते हुए प्रक्रिया आगे बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि भुगतान करते समय समस्या आने पर दोबारा भुगतान न करें। माय डैशबोर्ड में जाकर कुछ समय तक चालान की स्थिति चेक करते रहें। चालान का स्टेटस असफल होने की स्थिति में दोबारा भुगतान करने का प्रयास करें। सफल भुगतान के उपरांत बिड लगाने हेतु माई ऑक्शन के माध्यम से माई ओंन गोइंग ऑक्शन का चयन करते हुए संबंधित प्रॉपर्टी के आगे दिए गए बिड नव को चुनें। आवेदन संबंधित अधिक जानकारी हेतु क्यूआर कोड को स्कैन करके प्राप्त की जा सकती है।
ई ऑक्शन में सफल एवं असफल होने के पश्चात की प्रक्रिया
बीडीए सचिव ने बताया कि ई-ऑक्शन की समाप्ति के बाद प्रथम स्तर की समिति के निर्णय के उपरांत बिड को सक्षम अधिकारी के अंतिम निर्णय हेतु प्रस्तुत किया जाता है। इसी समय असफल एवं सफल आवेदकों को एसएमएस/ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाता है। ई-ऑक्शन बिड में असफल बोलीदाता की ईएमडी की भुगतान की गई राशि तुरंत प्रभाव से लौटा दी जाती है। ई-ऑक्शन में सफल आवेदक द्वारा मांग राशि का भुगतान बिड की नियम एवं शर्तों के अनुसार ऑनलाइन के माध्यम से करना होता है। उससे संबंधित सभी सूचना आवेदक के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होती है।
Add Comment