NATIONAL NEWS

बीकानेर ; सगे भाई ने छोटे को मार डाला, बस इसलिए कि हत्या… ! पढ़े ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सगे भाई ने छोटे को मार डाला, बस इसलिए कि…

रात करीब आठ बजे उमाराम का छोटा भाई पेमाराम घर पर बड़े भाई उमाराम को समझाने की बात कह के खेत गया। देर रात तक पेमाराम वापस घर नहीं पहुंचा, तब उसका बेटा पूनमचंद व अन्य परिजन उमाराम के खेत पहुंचे, जहां पेमाराम मृत मिला।

सगे भाई ने छोटे को मार डाला, बस इसलिए कि…

शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से बचने के लिए घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस व परिजनों को गुमराह किया, लेकिन पुलिस ने दो घंटे में ही हत्या की साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को राउंडअप कर लिया है। वारदात सोमवार रात को श्रीडूंगरगढ़ तहसील के धीरदेसर चोटियान गांव में हुई।

श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ अशोक बिश्नोई ने बताया कि धीरदेसर चोटियान गांव निवासी उमाराम पुत्र मोडूराम मेघवाल ने गांव की रोही में सहीराम चोटिया का खेत काश्त पर ले रखा है, जहां वह परिवार सहित रहता है। सोमवार को उसने शराब पीकर दिनभर उत्पात मचाया ओर गाली-गलौच करके परिवार के सभी सदस्यों को ढाणी से भगा दिया। रात करीब आठ बजे उमाराम का छोटा भाई पेमाराम घर पर बड़े भाई उमाराम को समझाने की बात कह के खेत गया। देर रात तक पेमाराम वापस घर नहीं पहुंचा, तब उसका बेटा पूनमचंद व अन्य परिजन उमाराम के खेत पहुंचे, जहां पेमाराम मृत मिला।

झूठी कहानी सुनाई, पुलिस पहुंची तब खुला राज

आरोपी उमाराम ने पुलिस से बचने के लिए परिजनों को झूठी कहानी बताई। कहा कि पेमाराम ने ढाणी में कपड़े सुखाने की लोहे की तनी से लटक कर आत्महत्या कर ली। तनी की ऊंचाई कम थी, जिससे शक हुआ। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। श्रीडूंगरगढ़ सीआई अशोक बिश्नोई मय टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मामला संदिग्ध माना। सीओ गोमाराम जाट ने भी मौके का मौका मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी से करीब दो घंटे तक सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी उमाराम ने हत्या का राज उगल दिया।

बेटे की रिपोर्ट पर ताऊ के खिलाफ मामला दर्ज

सीआई बिश्नोई ने बताया कि मृतक पेमाराम के बेटे पूनमचंद की रिपोर्ट पर ताऊ उमाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने बताया कि उसके ताऊ ने पिता पेमाराम की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!