
बीकानेर। सेना की छावनी के पास सुरक्षा एजेंसियों ने 4 संदिग्धो को पकड़ा है। श्रीगंगानगर के साधुवाली में सेना की इंटेलिजेंस टीम ने इनको पकड़ा है। जिनमें महिला भी शामिल है। ये सभी संदिग्ध पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे है। सुरक्षा एजेंसिया और पुलिस एक्टिव मोड़ मेंं है और इन संदिग्धों से पुछताछ की जा रही है। एजेंसिया ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर ये 4 लोग किनकी मदद से छावनी के पास पहुंचे और इनका मकसद क्या था।
Add Comment