NATIONAL NEWS

बीकानेर ! 12 नई गाड़ियां चलाई जा सकेंगी:62 करोड़ से लालगढ़ स्टेशन में 2 नई वाशिंग लाइन और स्टेबलिंग लाइन बनेगी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

12 नई गाड़ियां चलाई जा सकेंगी:62 करोड़ से लालगढ़ स्टेशन में 2 नई वाशिंग लाइन और स्टेबलिंग लाइन बनेगी

रेलवे की ओर से लालगढ़ स्टेशन पर दो नई वाशिंग बनाने की तैयारी है। इस पर 62 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर भी दो नई वाशिंग लाइन बनाने की तैयारी की जा रही है।

रेलवे के पास बीकानेर स्टेशन पर दो और लालगढ़ स्टेशन पर एक वाशिंग लाइन है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो नई वाशिंग लाइन और एक स्टेबलिंग लाइन बनेंगी जिस पर 62 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बजट की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। रेलवे लालगढ़ स्टेशन के अलावा जोड़बीड़ से आगे बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर भी दो नई वाशिंग लाइन बनाएगा।

इसकी तैयारी की जा रही है। ईस्ट स्टेशन पर अभी तीन लाइनें हैं, लेकिन यात्री सुविधा नहीं है। बीकानेर के फैलाव को देखते हुए अब ईस्ट रेलवे स्टेशन को डेवलप किया जाएगा। लालगढ़ में दो वाशिंग लाइन फाइनल हो चुकी है और ईस्ट स्टेशन पर दो की प्लानिंग है जिससे चार नई वाशिंग लाइन बनेगी। तीन पहले से है। चार नई वाशिंग लाइन बनने पर 12 नई ट्रेनें और चलाई जा सकेंगी।

पुरानी हो चुकी हैं तीन वाशिंग लाइन
बीकानेर में तीन वाशिंग लाइन हैं और तीनों बहुत ज्यादा पुरानी हो चुकी हैं। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पट्‌टीपेड़ा की तरफ दो वाशिंग लाइन हैं। इनमें से एक में नए एनएचबी कोच जाने में परेशानी होती है। पुरानी आईसीएफ कोच वाली ट्रेनें ही जा पाती हैं। इसके अलावा लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक वाशिंग लाइन है जिसकी गहराई कम है। यही वजह है कि रेलवे को बीकानेर में नई वाशिंग लाइन चाहिए।

दिल्ली के लिए वंदे भारत के प्रयास
बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में रेलवे के पास बीकानेर में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार का ही स्लॉट खाली है। जबकि, वंदे भारत सातों दिन चलेगी। इसके लिए नई वाशिंग लाइन में एक लाइन को वंदे भारत के लिए रिजर्व रखने की प्लानिंग है।

बीकानेर में रेलवे के पास अभी तीन वाशिंग लाइन हैं। चार नई वाशिंग लाइन होने से संख्या बढ़कर सात हो जाएगी। एक लाइन में तीन रेक मेंटन हो सकते हैं। यानी आने वाले समय में 12 नई गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। दिल्ली के लिए वंदे भारत चले, इसके प्रयास कर रहे हैं। – राजीव श्रीवास्तव, डीआरएम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!