बीच सड़क पर खनन माफिया से एनकाउंटर:ड्यूटी से लौट रही भाजपा नेता की पत्नी की फायरिंग में मौत, इंस्पेक्टर समेत 3 को गोली लगी
खनन माफिया का पीछा करते हुए उत्तराखंड पहुंची UP पुलिस के एनकाउंटर में एक भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई। जिस वक्त फायरिंग हुई महिला ड्यूटी (लिपिक) से लौट रही थी। UP पुलिस ने खबर मिलने पर खुद ही ऑपरेशन प्लान किया था, लेकिन एनकाउंटर के दौरान माफिया ने 12 पुलिसवालों को करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। पुलिस की गाड़ी फूंक दी, हथियार लूटे। महिला की मौत से नाराज ग्रामीणों के गुस्से का फायदा उठाकर फरार हो गया।
फायरिंग में मारी गई भाजपा नेता की पत्नी की तस्वीर देखिए…

ये फोटो भाजपा नेता गुरताज भुल्लर और उनकी पत्नी गुरमीत कौर की है। पुलिस एनकाउंटर के दौरान गुरजीत कौर को गोली लगी थी।
पूरे एनकाउंटर को सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए…
1. बुधवार दोपहर शुरू हुआ एनकाउंटर
UP पुलिस को बुधवार दोपहर को पता चला कि खनन माफिया जफर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में है। पुलिस ने शाम साढ़े पांच बचे दबिश दी तो जफर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
2. घिरने लगा तो उत्तराखंड भागा, UP पुलिस भी पहुंची
खुद घिरता देख जफर यहां से यूपी बॉर्डर क्रॉस कर उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर जिले में कुंडा थाने के गांव भरतपुर पहुंच गया। यूपी पुलिस की टीम भी पीछा करते भरतपुर पहुंच गई। बरेली जोन के ADG राजकुमार ने बताया कि माफिया जफर भरतपुर में भाजपा नेता गुरताज सिंह के फार्म हाउस पर जाकर छुप गया। ठाकुरद्वारा थाने से भरतपुर की दूरी बमुश्किल 8 किमी है।
3. सादा कपड़ों में भुल्लर के फॉर्म हाउस में घुसे थे पुलिसवाले
UP पुलिस के जवान सादे कपड़ों में थे। कुछ वीडियो में दिख रहा है कि भुल्लर के फॉर्महाउस पर 10-12 लोग पिस्टल लेकर घुस रहे हैं और यहां सादे कपड़ों में पुलिसवाले थे। शुरुआत में भुल्लर की फैमिली ने पुलिसवालों को बदमाश समझा।
हालांकि मुरादाबाद पुलिस टीम ने अपना परिचय दिया और फार्म हाउस में घुसे 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर को अपने हवाले करने को कहा। लेकिन भुल्लर की फैमिली लोकल पुलिस को बुलाने की मांग करने लगी। इसी बीच स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

भाजपा नेता की पत्नी को गोली लगने से मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने कुंडा तिराहे पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
4. ड्यूटी से लौट रही महिला को गोली लगी
बहस के दौरान पुलिस को माफिया जफर दिखा। तभी फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरन भुल्लर की पत्नी गुरुजीत कौर (28 साल) ड्यूटी करके लौट रही थीं। उन्हें गोली लग गई। परिजन आनन-फानन उन्हें निजी डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों का कहना है कि गुरजीत की मौत मुरादाबाद पुलिस की गोली लगने से हुई है। इस घटना में उत्तराखंड के कुंडा थाने में मुरादाबाद के 4 पुलिसकर्मियों को नामजद करते हुए 10-12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरजीत सहकारी समिति में लिपिक थीं।
5. जफर ने पुलिसवालों को बंधक बनाया, ग्रामीणों ने हंगामा किया
जानकारी के मुताबिक, जफर और उसके साथियों ने 12 पुलिसवालों को एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। हथियार लूटे और पुलिस वाहन को भी आग लगा दी। महिला की मौत से ग्रामीण नाराज हो गए थे। इसी नाराजगी का फायदा उठाकर जफर फरार हो गया। ग्रामीणों ने उत्तराखंड में कुंडा तिराहे पर जाम लगाकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। यूपी पुलिस ने भी कुछ ग्रामीणों पर केस दर्ज कराया है। उनके खिलाफ मारपीट का आरोप है।
भाजपा नेता की पत्नी का अंतिम संस्कार, गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

ये घर भाजपा नेता का है। बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए जफर इसी घर में घुस गया था।

भाजपा नेता के घर पर लोगों को जमावड़ा लगा हुआ है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस के जवान गांव में गश्त कर रहे हैं।

ये फोटो भाजपा नेता के घर के अंदर की है। गुरजीत कौर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए काफी सिख समुदाय के लोग पहुंचे हैं।

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाते लोग।

भाजपा नेता की पत्नी की मौत की सूचना पर गांव में काफी दूर-दूर से लोग पहुंचे हैं।


सिख संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने घटना की जानकारी भी ली है।
उधमसिंह नगर के एसएसपी बोले- यूपी पुलिस ने ऑपरेशन के बारे में नहीं बताया था
एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टि सी ने बताया कि घटनास्थल से सरकारी सर्विस वैपन, कुछ खोखे और यूपी पुलिस की एक गाड़ी मिली है। इस ऑपरेशन के बारे में यूपी पुलिस ने कोई सूचना नहीं दी थी। झड़प की सूचना पर हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चार घायल पुलिस वालों को तीन पुलिसकर्मी इलाज के लिए ले जा रहे थे। यूपी पुलिस को जैसे ही पता चला कि फायरिंग में महिला की मौत हो गई है तो वो हमारे पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भाग गए।
ये फोटो एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टि सी की है। घटना के बारे में उन्होंने मीडिया को जानकारी दी।
यूपी पुलिस बैरियर तोड़कर उत्तराखंड पुलिस की कस्टडी से भागी
उत्तराखंड पुलिस ने बैरियर लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन मुरादाबाद की पुलिस टीम बैरियर पर गाड़ी चढ़ाकर भाग गई। हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वांटेड जफर भुल्लर के घर में छुपा था या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं, यूपी के सिपाही जिस अस्पताल में भर्ती हैं, वहां पर उत्तराखंड पुलिस की एक टीम तैनात है। यूके पुलिस का कहना है कि यूपी पुलिस के जवानों के ठीक होते ही वो उन्हें हिरासत में ले लेगी।

ये फोटो पुलिस जीप का है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम इसी में बैठकर जफर को पकड़ने गई थी। हमलावरों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की है।

पुलिस जीप पर पथराव किया गया जिससे उसके आगे का शीशा भी टूट गया।

जफर ने SDM को बंधक बनाया था, डंपर छीन ले गया.. इसी केस में थी तलाश
13 सितंबर को SDM की टीम को बंधक बनाकर डंपर छीन ले जाने के मामले में खनन माफिया जफर वांटेड था। DIG शलभ माथुर ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम को जफर की लोकेशन का पता चला। ठाकुरद्वारा पुलिस और SOG की टीम के 10 जवान उसे पकड़ने के लिए गए थे। लेकिन जफर को इसकी भनक लग गई और वह भाग गया। एनकाउंटर में इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसवाले घायल हैं। 3 को गोली लगी है और 2 मारपीट का शिकार हुए हैं।

ग्रामीण रात में सड़क पर बैठ गए। पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया।
सीएम ने लगाई थी फटकार
खनन माफिया के एसडीएम पर हमले और डंपर छीन ले जाने की घटना से सीएम योगी आदित्यनाथ खासे खफा थे। 25 सितंबर को हुई वीडियो कांफ्रेंस में उन्होंने मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर को फटकार लगाते हुए खनन माफिया पर कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। सीएम ने हिदायत दी थी कि खनन माफिया पर एक्शन लेने के साथ -साथ उन दोषियों को भी चिन्हित किया जाए जो खनन सिंडिकेट को सपोर्ट कर रहे हैं।

ये फोटो 50 हजार इनामी खनन माफिया जफर की है। पुलिस इसी का पीछा कर रही थी।
सरकारें बदलती रहीं पर नहीं रुका खनन का अवैध धंधा
मुरादाबाद मंडल के 5 में से 3 जिलों की सीमा उत्तराखंड से टच होती है। मुरादाबाद, रामपुर और बिजनौर जिला उत्तराखंड से बॉर्डर शेयर करता है। इसलिए यहां अवैध खनन के साथ-साथ अवैध खनन के उत्तराखंड से ट्रांसपोर्ट का बाकायदा एक सिंडिकेट रन होता है। करोड़ों रुपए महीने के टर्नओवर वाले इस धंधे में खनन विभाग, पुलिस, प्रशासन और स्थानीय नेताओं तक के नाम उछलते रहे हैं। सरकारें बदलती रहीं लेकिन खनन के इस अवैध कारोबार को कभी रोका नहीं जा सका है।

खनन माफिया गोली से घायल हुए सिपाही।

घायल सिपाही का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसपी कई थानों की फोर्स के साथ ठाकुरद्वारा थाना पहुंचे।

उधम सिंह नगर जिले के कुंडा थाने में यूपी पुलिस के जवानों पर हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Add Comment