
बीकानेर। आज दोपहर को सूचना मिली कि बीछवाल क्षेत्र में हुसंग्सर फ़िल्टर प्लांट नज़दीक कुंजिया धोरे के पास एक युवक मृत अवस्था में मिला हैं ।मृतक की पहचान राम सिंह पुत्र रूड सिंह उम्र २२ वर्ष , निवासी करीवाला, सिरसा हरियाणा का आधार हैं ।।
परिजन पहुँच चुके है ।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के। ताहिर हुसैन, लक्ष्मण सिंह राजपूत,
राजकुमार खड्गावत ,आदि मौक़े पर पहुँचे।
संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में
शव को पी बी एम अस्पताल पहुँचाया गया ।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के
राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान रमज़ान, अब्दुल सत्तार , रामा ओड़ आदि तथा
खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सोयेब, ज़ाकिर, नसीम आदि मौके पर उपस्थित थे।
Add Comment