*बोमादडा के पास सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे*गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज प्रातः 03.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए हैं। इसमें किसी प्रकार की कैजुअल्टी या इंजरी नहीं हुई है। रेलवे द्वारा जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना कर दी गई है तथा उच्च अधिकारी साइट पर पहुंच रहे हैं। मुख्यालय, जयपुर स्थित कंट्रोल रूम में विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित अन्य उच्च अधिकारी स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं।
रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं-जोधपुर0291- 2654979(1072) 0291- 2654993(1072)0291- 26241250291- 2431646पाली मारवाड़0293- 22503241381072









Add Comment