GENERAL NEWS

भगवान अग्रसेन जयंती पर बीकानेर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भगवान अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा एक सप्ताह भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें सांस्कृतिक, खेलकूद और धार्मिक गतिविधियाँ शामिल होंगी।

समिति के अध्यक्ष सुशील बंसल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 29 सितंबर को खेलकूद और मेधा आकलन प्रतियोगिताओं से होगी। ये प्रतियोगिताएँ तीन से 16 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए खुली रहेंगी। इसमें रन एंड स्टेक, बाधा दौड़, विभिन्न आर्टिक्लस, स्पीड राइटिंग, पिरामिड निर्माण, मेमोरी गेम, अग्र गोत्र गेम और म्यूजिकल चेयर सहित हाउजी जैसे खेल शामिल होंगे।

1 अक्टूबर को अग्रवाल भवन, व्यास कॉलोनी में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके अगले दिन, 2 अक्टूबर को भगवान अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो तीन विभिन्न स्थानों से शुरू होगी। ये शोभायात्राएँ अग्रसेन भवन, व्यास कॉलोनी, समता नगर और अग्रवाल सभा गोगागेट से निकलकर रानीबाजार होते हुए त्रिवेणी संगम, डीआरएम के पास स्थित अग्रसेन सर्किल पर पहुंचेगी, जहां भगवान अग्रसेन की पूजा-अर्चना की जाएगी।

3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का मुख्य समारोह मनाया जाएगा। इस दिन सुबह अग्रसेन मूर्ति स्थल पर पूजा के बाद प्रसाद वितरण होगा, और अग्रवाल भवन में झंडारोहण एवं हवन का आयोजन किया जाएगा।

महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. विजयश्री गुप्ता ने बताया कि 6 अक्टूबर को समापन समारोह होगा, जिसमें प्रतियोगिताओं के विजेताओं और शोभायात्रा के पात्रों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, इस दिन डांडिया का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और उन्हें जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार भी घर-घर जाकर किया जा रहा है।

विमोचन समारोह में सुशील बंसल, प्रमोद देवड़ा, श्याम गुप्ता, डॉ. विजयश्री, सुनील मित्तल, मनीष चौधरी जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

इसके अलावा, दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान समाज के 75 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा। इस समारोह में राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले मेधावी छात्रों, स्नातक-स्नातकोत्तर, व्यवसायिक शिक्षा में उत्कृष्टता, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्रों, आईआईटी, नीट, सीए में सफल हुए विद्यार्थियों और सरकारी उपक्रमों में नौकरी प्राप्त करने वालों का भी सम्मान किया जाएगा।

भगवान अग्रसेन जयंती के इस आयोजन के माध्यम से समाज के लोगों में आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को एकजुट करने और नई पीढ़ी में संस्कृति और परंपराओं का प्रचार-प्रसार करने में सहायक होते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!