भगवान के शाब्दिक अर्थो क़ो प्रदूषित करता सिंगल यूज़ प्लास्टिक -महावीर इंटरनेशनल
. महावीर इंटरनेशनल बीकानेर गंगाशहर द्वारा चलाये जा रहे जन जागरण अभियान कपडे की थैली मेरी सहेली -सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बीकानेर के तहत आज राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर मेँ संगोष्ठी का आयोजन किया गया |
. कार्यक्रम का संचालन करते हुवे वीर टोडर मल चोपड़ा ने भगवान शब्द की व्यख्या करते हुवे बताया भ –भूमि, ग –गगन, वा –वायु, न –नीर सभी क़ो सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रदूषित कर चूका हैं |और प्रदूषित होने से बचाना हैं |
. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री प्रो. अनिल जी छँगानी HOD पर्यावरण विज्ञान, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने बताया आज किसी भी व्यक्ति की टेस्टिंग करवाले सभी के शरीर मेँ प्लास्टिक के अंश आयेंगे |ये प्लास्टिक हमारे जीवन मेँ इसे घुल चूका हैं हम नकार नहीं सकते |संस्था जो कार्यक्रम चला रही हैं प्रशंसनीय हैं |हमारे घरों मेँ पहले कपडे के थेलो का उपयोग करते थे आज हमें शर्म आती हैं हमें शर्म क़ो त्यागना होगा कपडे के थैले क़ो अपनाना होगा |इसको बंद करने का काम सरकार का हैं चाहे तो कोरोना मेँ रखे बंध की तरह रातो रात बंद कर सकती हैं |
प्रश्नोंतरी कार्यक्रम मेँ बच्चों से पर्यावरण सम्बंधित प्रश्न पूछे सही जबाब देने पर परितोषित किया गया |सभी क़ो सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई |
. कार्यक्रम मेँ शाला प्राध्यानाध्यपिका क़ो केन्द्र द्वारा दो पोस्टर भेंट कर शाला मेँ लगाने का आग्रह किया |सभी उपस्थित बच्चों और शाला स्टाफ क़ो संस्था क़ो परिचय फोल्डर व कपडे के थैले भेंट कर उपयोग लेने क़ो कहा |
. अंत मेँ शाला प्राध्यानाध्यपिका श्रीमती शारदा परिहार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुवे विश्वास दिलाया की बच्चे और अध्यापक़ो क़ो सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग न ले ऐसा प्रयास कर आदर्श स्कूल बनाने की कोशिश करेंगे |
. कार्यक्रम मेँ वीर नरेंद्र सुराणा, वीर. ज़े. एस. मेहता, वीरे चन्द्र कुमार राखेचा,वीरा भारती गहलोत, वीरा श्रुति बोथरा, वीरा अंजू चोपड़ा सहित शाला का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहे |
बच्चों ने कपडे की थैली मेरी सहेली के नारे लगाकर कार्यक्रम का समर्थन किया
Add Comment