NATIONAL NEWS

भागलपुर की चर्चित कवियत्री और साहित्यकार राधा शैलेन्द्र” गार्गी अध्याय लेट्स इंस्पायर बिहार के द्वारा डॉ. उषा किरण खान मेमोरियल अवार्ड 2025 से  सम्मानित की गयी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अपनी लेखनी से समाज के हर पहलू पर लिखनेवाली राधा शैलेन्द्र को आई. पी. एस. श्री विकास वैभव की मुहीम “लेट्स इंस्पायर बिहार “के गार्गी नारी शक्ति सम्मलेन 2025” में डॉ. उषा किरण खान मेमोरियल अवार्ड 2025 से सम्मानित
किया गया.ये सम्मान उन्हें पटना के जे. डी. महिला कॉलेज के सभागार में दिया गया…
इस समारोह में पदमश्री श्रीमती निर्मला देवी, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति श्री प्रमेन्द्र वाजपेयी, डॉ. सुजीत नयन,श्रीमती साहू,
श्रीमती उषा झा अध्यक्ष महिला उद्योग संघ आदि भी उपस्थित थी
राधा शैलेन्द्र की चौथा काव्य – संकलन “लम्हों का सफर “का लोकार्पण बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हाल हीं में पटना के राजभवन में किया था.
ये भागलपुर के लिए अपार हर्ष और गौरव की बात है की साहित्य के क्षेत्र में राधा शैलेन्द्र ने एक बार फिर अपनी लेखनी के जरिये उल्लेखनीय कार्य किया है.राधा शैलेन्द्र अपनी लेखनी के जरिये समाज के विभिन्न पहलूओं पर कलम चला रही है.  अत्यंत संवेदनशील राधा ने जीवन के सभी रंगों पर लिखा है “दामिनी के नाम एक माफीनामा” से लेकर भागलपुर में हुए एसिड अटैक पर उन्होंने अपनी कलम चलाई है.
अनगिनत सम्मान से सम्मानित राधा शैलेन्द्र को बधाई.

गौरतलब है की राधा शैलेन्द्र की पिछली काव्य -संकलन
“भीड़ के चेहरे “न सिर्फ राष्ट्रपति सचिवालय के
पुस्तकालय में स्थान पा चुकी है बल्कि इसे कई राष्ट्रीय
और क्षेत्रीय सम्मान सम्मान मिल चुके.

25 वर्षो से काव्य – साधना में जुटी राधा शैलेन्द्र की
पहली काव्य -संकलन “आईना ” महज 14 वर्ष की
छोटी सी उम्र में प्रकाशित हुई थी जिसे पढ़कर
तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी
उनकी  लेखनी से इतने प्रभावित हुए की 23वर्षो तक
दोनों के बीच खतों का अनगिनत संवाद होता रहा.

राधा शैलेन्द्र की तीसरी काव्य -संकलन   “…. फिर भी “
को डॉ. अम्बेडकर सम्मान, शताब्दी सम्मान,
महादेवी वर्मा राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान, श्रेष्ट
साहित्य साधना सम्मान आदि सम्मान मिल चुके है.

हाल हीं में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद नेअखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मलेन में सम्मानित
किया था.राधा की कविता न सिर्फ आकाशवाणी से
प्रसारित होती है बल्कि सभी पत्र -पत्रिकाओं में उनकी
रचना प्रकाशित होती है.

समाज के हर पहलू पर लिखनेवाली राधा शैलेन्द्र अपनी
लेखनी के माध्यम से और समाज सेवा के जरिये
भागलपुर का मान बढ़ा रहीं है. उनकी इस उपलब्धि पर
शहर के कई गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनायें दी है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!