NATIONAL NEWS

भाजपा के दो और कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों का अभी करना होगा इंतजार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भाजपा के दो और कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों का अभी करना होगा इंतजार

locationबीकानेरPublished: Oct 27, 2023

Rajasthan Election 2023: टिकट ट्रेकर Bikaner Election News: कांग्रेस की चौथी और भाजपा की तीसरी सूची में घोषणा की संभावना

भाजपा के दो और कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों का अभी करना होगा इंतजार

कांग्रेस की ओर से जारी 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची में बीकानेर संभाग का एक भी चेहरा नजर नहीं आया। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिले के एक भी प्रत्याशी का नाम इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। अब एक नवम्बर के आसपास आने वाली चौथी सूची में बीकानेर जिले के दो प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं। भाजपा ने कोलायत और खाजूवाला में व कांग्रेस ने बीकानेर पूर्व, श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरनसर में प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। भाजपा में दोनों ही सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय हो चुके हैं। केवल घोषणा करनी शेष है। भाजपा की तीसरी सूची अब 30 अक्टूबर के आस-पास आने की उम्मीद है।

कांग्रेस : तीन सीटों पर फंस रहा पेंच

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस अभी भी जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में है। भाजपा की ओर से तीन बार की विधायक सिदि्ध कुमारी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस भी इसकी काट में इसी समाज के चेहरे को उतारने पर विचार कर चुकी है। साथ ही पिछले चुनाव में इस सीट से टिकट देकर वापस लेने पर पार्टी में पांच साल काम करते रहने का इनाम भी उस नेता को टिकट देकर दे सकती है।

अन्य विकल्प के तौर पर एक व्यापारिक परिवार के विदेश में बिजनेस कर रहे युवा पर विचार किया जा रहा है। लेकिन यह युवा चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं होने की चर्चा है। इसके अलावा भी एक-दो मजबूत दावेदारों पर मंथन चल रहा है। कांग्रेस के लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ में टिकट के पुराने चेहरों के अलावा नए चेहरे भी मजबूत दावेदार हैं। ऐसे में पार्टी निर्णय करने में थोड़ा विलम्ब कर रही है। कांग्रेस तीनों में से दो सीटों पर कोई नया प्रयोग कर सकती है। लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ में पार्टी को बगावत का डर भी सता रहा है।

भाजपा : तीसरी सूची में होगी पूरी तस्वीर साफ

भाजपा अगली सूची में जिले की बची हुई दोनों सीटों पर अपने पत्ते खोल देगी। कोलायत से कांग्रेस ने पुराने चेहरे को रिपीट किया है। भाजपा भी यहां बड़ा कोई बदलाव करने के मूड में नहीं लग रही है। रेवंतराम पंवार के कांग्रेस छोड़कर रालोपा में शामिल होने के बाद अब भाजपा जल्द प्रत्याशी घोषित कर देगी।

वहीं खाजूवाला में कांग्रेस कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन गोविन्दराम मेघवाल ने गुरुवार को चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि अब भाजपा भी इस सीट पर फैसला कर इस महीने के अंत तक आने वाली सूची में तस्वीर साफ कर देगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!