NATIONAL NEWS

भारतीय रेलवे मजदूर संघ का 21वाँ त्रैवार्षिक अधिवेशन में देशभर से आएंगे प्रतिनिधि

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रेलमंत्री करेंगे उद्घाटन, प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर जारी

बीकानेर। भारतीय रेलवे मजदूर संघ का 21वां अखिल भारतीय अधिवेशन राजस्थान में पहली बार हो रहा है। इसकी जिम्मेदारी बीकानेर को मिली है।
विस्तृत जानकारी साझा करने हेतु आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने पत्रकारों के समक्ष अधिवेशन के संबंध में विस्तार से बातें रखी। उन्होने बताया कि अधिवेशन में मुख्य अतिथि रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि माननीय क़ानून एवं न्याय तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री, भारत सरकार, अर्जुन राम मेघवाल और भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री रविन्द्र हिमते का सान्निध्य प्राप्त होगा। इसके अलावा अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री भी उपस्थित रहेंगे। त्रिपाठी ने बताया कि अधिवेशन में देशभर के लगभग सात – आठ सौ प्रतिनिधियों के शामिल होने की सम्भावना है। अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के संबंध में भारतीय रेलवे मजदूर संघ द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार ही प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल हो सकेंगे। भारतीय रेलवे मजदूर संघ द्वारा निजीकरण, निगमीकरण, एनपीएस/यूपीएस का विरोध, कर्मचारियों की छंटनी आदि का लगातार किए जा रहे विरोध के अतिरिक्त शोषणमुक्त रेलकर्मचारी अधिवेशन में चर्चा के मुख्य विषय रहेंगे। इसके अतिरिक्त आर्टिफीशियल इंटेलीजेन्स का रेलवे एवं रेल कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से परिचर्चा की जायेगी। 
प्रचार-प्रसार के लिए प्रेस वार्ता के दौरान एक पोस्टर भी जारी किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनय कुमार झा, बीकानेर मंडल अध्यक्ष हनुमान दास, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील शादी, सहायक मंडल मंत्री शैलेन्द्र सिंह, द्वारका प्रसाद छीम्पा, राजपाल सिंह सहित अनेक उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!