DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

भारतीय सेना के रणबांकुरा डिवीजन द्वारा भूतपूर्व सैनिक कल्याण रैली का सफल आयोजन, 13 सौ से अधिक वीरांगनाओं और भूतपूर्व सैनिकों ने लिया भाग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
भूतपूर्व सैनिक कल्याण रैली का सफल आयोजन,13सौ से अधिक वीरांगनाओं और भूतपूर्व सैनिकों ने लिया भाग

भारतीय सेना के रणबांकुरा डिवीजन द्वारा भूतपूर्व सैनिक कल्याण रैली का सफल आयोजन, 13 सौ से अधिक वीरांगनाओं और भूतपूर्व सैनिकों ने लिया भाग


बीकानेर। भारतीय सेना के रणबांकुरा डिविजन द्वारा भूतपूर्व सैनिक कल्याण रैली का आयोजन डॉ करनी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में किया गया । जिसमें 13 सौ से अधिक वीरांगनाओं और भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवार जनों ने भाग लिया।इस रैली में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को पेंशन, चिकित्सा और दस्तावेज सम्बन्धी समस्याओं का निवारण किया गया। रैली को संबोधित करते हुए मेजर जनरल समरथ नागर ने ने पूर्व सैनिकों का देश सेवा के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि देश हमेशा गौरव सैनानियों का और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा। वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों के समाधान के लिए भारतीय सेना द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने एक रूपरेखा योजना भी दी जिसे भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए एक सक्रिय उपाय के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा।
रैली में शामिल होने आए पूर्व सूबेदार जे आर बिश्नोई ने कहा कि इस प्रकार की रैलियों का आयोजन प्रति 5 वर्ष में किया जाना चाहिए। उन्होंने इस प्रकार की रैली आयोजन को प्रभावी बताते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं की बहुत सारी समस्याएं हैं जिनमें उनके आश्रितों को मिलने वाली पेंशन,मेडिकल सुविधाएं आदि शामिल हैं, जिनके निवारण का यह बहुत अच्छा प्रयास है।यहां एक ही प्लेटफार्म पर अनेक समस्याओं का निपटारा हो सकता है। रैली में भाग लेने आए पूर्व सूबेदार मेजर सीताराम सिंह के पुत्र हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि इस प्रकार की रैली के आयोजनों से पूर्व सैनिकों के मेडिकल, पेंशन सहित अनेक समस्याओं का समाधान की सुविधा उपलब्ध हो सकी है ।उन्होंने भारतीय सेना को भारत का श्रेष्ठतम संगठन बताते हुए कहा कि संगठन द्वारा पूर्व सैनिकों तथा वीरांगनाओं के लिए सदैव प्रयास किए जाते रहे हैं। रैली में आए रिटायर्ड सूबेदार मेजर ओम प्रकाश ने कहा कि यह एक प्रकार से जागरूकता रैली है जो कि वीरांगनाओं एवं उनके परिवारों की समस्याओं का निपटारा करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है।
रैली में सेना ने पूर्व सैनिकों एवं परिवारों की सहायता के लिए कई स्टॉल लगाए। इनमें रिकॉर्ड कार्यालयों, भर्ती, पुनर्वास, सेना कल्याण शिक्षा सोसायटी, भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, बैंक और बीमा, जिलासैनिक कल्याण कार्यालय और कई अन्य शामिल थे। जिला कलेक्टर बीकानेर के सहयोग से राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया । कृषि, स्वास्थ्य, मत्स्य पालन, बिजली,सिंचाई, जलापूर्ति और पुलिस सहायता से संबंधित राज्य विभाग के स्टॉल भी बड़ी संख्या में लगाए गए। इस अवसर पर वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। विकलांग और वृद्ध सैनिकों और उनके आश्रितों को मोबिलिटी वाहन और व्हीलचेयर उपहार में दिए गए। इनके अलावा बड़ी संख्या में आश्रितों को छात्रवृत्ति, सिलाई मशीन और वित्तीय सहायता के रूप में सहायता प्रदान की गई। रैली में भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) और जिला सैनिक बोर्ड के माध्यम से पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!