NATIONAL NEWS

भारत में जी20 सम्मेलन से पहले 250 बंदरों ने नाक में किया दम! पकड़ने को जारी होगा टेंडर, ये माजरा क्या है भाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*भारत में जी20 सम्मेलन से पहले 250 बंदरों ने नाक में किया दम! पकड़ने को जारी होगा टेंडर, ये माजरा क्या है भाई*
G20 Summit And Monkey: जी20 सम्मेलन में आने वाले डेलिगेशन को खुश करने में बंदर बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि एएसआई इन 250 बंदरों को पकड़ने के लिए बेहद परेशान हो गया है। बंदरों और कुत्तों को पकड़ने के लिए बकायदा टेंडर जारी किया जा सकता है।
आगरा: यूपी के आगरा में ताजमहल (Tajmahal) को बंदरों (Monkey) और आवारा कुत्तों से मुक्त किया जाएगा। एएसआई इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी करने वाला है। फरवरी में होने वाले जी20 सम्मेलन से पहले इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। बंदरों को पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइफ से अनुमति भी मिल चुकी है। इसके अलावा अग्नि सुरक्षा मानकों का ऑडिट भी होगा। फरवरी के महीने में G20 Summit के प्रतिनिधि आगरा में भ्रमण करने आएंगे। देश की स्वच्छ छवि बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन समेत सभी जिम्मेदार विभाग अपने दायित्वों के निर्वहन में जुटे हैं।
जिलाधिकारी नवनीत चहल का कहना है कि ताजमहल का पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। साथ ही नगर निगम और वन विभाग बंदरों और कुत्तों को पकड़ने का काम करेगा। अग्नि सुरक्षा मानकों का ऑडिट किया जाएगा। ताजमहल के सभी गेटों पर चिकित्सा सुविधा तैनात रहेगी। पर्यटकों और वीआईपी मेहमानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए ऑनलाइन टिकट व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। ताजमहल पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्थाओं को जायजा लेने के लिए सोमवार को सीआईएसएफ के आईजी आलोक कुमार आगरा आए थे। उन्होंने सुरक्षा के बेहतर इंतजाम के कड़े निर्देश दिए थे।
*250 बंदरों को किया चिह्नित*
ताजमहल में बंदरों को आतंक है। आए दिन पर्यटकों को बंदर काट लेते हैं। कई देशी विदेशी पर्यटक बुरी तरह से घायल भी हो चुके हैं। बंदरों को पकडऩे के लिए कई बार एएसआई और सीआईएसएफ ने आयुक्त और नगरायुक्त को पत्र लिखे थे। एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि ताजमहल में करीब 250 बंदरों को निन्हित भी किया जा चुका है। ये बंदर ताजमहल परिसर में ही जमे रहते हैं।
*फरवरी में आएगा 20 देशों को डेलीगेशन*
जी 20 सम्मेलन के चलते अमेरिका, रूस, जापान समेत 20 देशों के प्रतिनिधि भारत आएंगे। फरवरी में प्रतिनिधिमंडल की आवाजाही शुरू हो जाएगी। आगरा में फरवरी से लेकर अगस्त आयोजन होते रहेंगे। जी 20 देशों के राजनायिक, नेता, कंपनिनियों के प्रतिनिधि आगरा में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!