NATIONAL NEWS

मंगलवार को भरेगा कोविड टीकाकरण का लक्खी मेला स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन के निर्देश पर अभियान हुआ प्री-पोन 20 हजार कोवैक्सीन व 90 हजार कोविशील्ड से ऑन स्पॉट पंजीयन कर करेंगे प्रतिरक्षित शहर में 103 व गाँवों में 374 केन्द्रों पर एक साथ होगा मेगा वैक्सीनेशन जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं, वे भी पीबीएम के जिरियाट्रिक सेंटर पर लगवा सकेंगे वैक्सीन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 13 सितंबर। बुधवार के स्थान पर एक दिन पहले यानी कि मंगलवार को ही बीकानेर में कोविड टीकाकरण का लक्खी मेला भरेगा। यानी कि एक बार फिर से बीकानेर कोशिश करेगा एक दिन में एक लाख वैक्सीन डोज लगाने की। इसके लिए बीकानेर शहरी क्षेत्र में 103 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 374 यानी कि कुल 477 केंद्रों पर एक साथ कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन द्वारा सभी जिलों को वैक्सीन प्राप्ति के अगले ही दिन समस्त डोज उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं जिसकी पालना में जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा बीकानेर में मेगा वैक्सीनेशन अभियान 1 दिन पहले आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मेहता द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप कर एक बार फिर एक दिन एक लाख अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि अभियान के लिए जिले को प्राप्त 20,000 कोवैक्सीन व 90,000 कोविशील्ड डोज को जिले के कोने कोने तक पहुंचा दिया गया है। वेरिफिकेशन, वैक्सीनेशन व सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन के तौर पर सीएचए, सीएचओ, आशा, बीएलओ आदि को चिन्हित कर कार्य सौंप दिया गया है। इसके अतिरिक्त 100 से ज्यादा नर्सिंग विद्यार्थी भी शहरी क्षेत्र में अपना योगदान देंगे।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक 17 लाख 37 हजार 202 डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 12 लाख 58 हजार 438 पहली व 4 लाख 78 हजार 764 दूसरी डोज शामिल है। लगभग 1 लाख 4 हजार से ज्यादा सेकंड डोज ड्यू हो चुकी है, जिनमें 42,383 कोविशील्ड व 62,170 कोवैक्सीन लगनी है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र स्तर पर सीएचए, सीएचओ, आशा व स्वास्थ्य मित्रों द्वारा सर्वे कर वंचित लोगों की सूचियां तैयार की गई है, जिन्हें केंद्र पर आमंत्रित किया जाएगा।

होगा ऑन स्पॉट पंजीकरण
डॉ गुप्ता ने बाताया कि जिले में कोई ऑनलाइन स्लॉट का प्रावधान नहीं होगा। सभी केंद्रों पर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ऑन स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया जाएगा। टीकार्थीयों को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा और यदि दूसरी डोज लगानी है तो पहली डोज का ब्यौरा देना होगा।
जिनके पास किसी प्रकार का कोई फ़ोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है ऐसे वंचित वर्ग के लिए पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा जहां उन्हें बिना किसी आईडी के वैक्सीन लगा दी जाएगी।

अभियान की होगी प्रभावी मोनिटरिंग
प्रत्येक खंड के लिए जिला कलेक्टर द्वारा एक जिला स्तरीय अधिकारी को प्रभारी के रूप में तैनात कर दिया गया है। बीकानेर शहर में डॉ नवल किशोर गुप्ता, बीकानेर ग्रामीण में डॉ श्रीमोहन जोशी, ब्लॉक कोलायत डॉ अनिल वर्मा, ब्लॉक नोखा डॉ योगेन्द्र तनेजा, ब्लॉक लूणकरणसर डॉ रमेश कुमार गुप्ता, ब्लॉक खाजूवाला डॉ बी.एल. मीणा व श्री डूंगरगढ़ में डॉ सी एस मोदी द्वारा टीकाकरण मॉनिटरिंग व मध्यावधि समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ शहरी क्षेत्र को छोटे-छोटे उप क्षेत्रों में बांटकर उनके भी प्रभारी जिला स्तर से बना दिए गए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!