NATIONAL NEWS

मंत्री पुत्र को गिरफ्तार करने जयपुर आई दिल्ली पुलिस:मंत्री महेश जोशी के घर तलाशी, रेप का आरोपी बेटा नहीं मिला तो नोटिस चिपकाया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*मंत्री पुत्र को गिरफ्तार करने जयपुर आई दिल्ली पुलिस:मंत्री महेश जोशी के घर तलाशी, रेप का आरोपी बेटा नहीं मिला तो नोटिस चिपकाया*
राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस शनिवार देर रात जयपुर पहुंची। रोहित पर युवती से कई बार रेप का आरोप है। पुलिस टीम ने महेश जोशी के घर पर तलाशी ली, लेकिन रोहित वहां नहीं मिला।। यहां नौकर और मंत्री की बहू मिली। इधर, मंत्री महेश जोशी ने कहा कि पुलिस मुझसे संपर्क करेगी, तो मैं पूछताछ में सहयोग करूंगा।मंत्री के घर की तलाशी से पहले दिल्ली पुलिस ने जयपुर पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद जयपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित महेश जोशी के निजी आवास पर रविवार सुबह करीब 4 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला। अब टीम जांच के लिए सवाई माधोपुर रवाना हो गई है। सवाई माधोपुर में उस मकान के कमरे की जांच होगी, जहां पहली बार रोहित ने युवती के साथ रेप कर वीडियो बनाया था।

*18 मई को थाने में पेश होने का नोटिस*
दिल्ली पुलिस ने बताया कि रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में जयपुर की युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने रोहित से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन बंद है। रोहित के नहीं मिलने पर मंत्री के निजी आवास पर नोटिस चस्पा किया गया। नोटिस में रोहित को 18 मई दोपहर 1 बजे से पहले थाने में पेश होने के लिए कहा गया है।

*9 मई को युवती ने दिल्ली पुलिस से की थी रेप की शिकायत*
8 मई को जयपुर की युवती ने दिल्ली के सदर बाजार थाने में मंत्री महेश जोशी के बेटे के खिलाफ रेप, कुकर्म मारपीट और धमकी जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने दिल्ली में अपने साथ हुए रेप और अननैचुरल सेक्स (कुकर्म) का दर्द बयां किया था।पीड़ित ने बताया कि किस तरह रोहित उससे जबरन संबंध बनाता था। इनकार करने पर बिस्तर से बांध देता था, फिर रेप और अननैचुरल सेक्स करता था। होटल और सार्वजनिक जगहों पर उसे मारता-पीटता रहा। विरोध करती तो पिता के रसूख की धौंस देता। युवती रोहित से इतना परेशान हो चुकी थी कि उसने सुसाइड तक की कोशिश की थी।

*इस पूरे मामले पर महेश जोशी से बातचीत..*

सवाल- क्या रोहित 18 तारीख को दिल्ली पुलिस के सामने पेश होंगे?
जवाब- कानूनी राय लेंगे। देखते हैं, कानून सब के लिए समान है।

सवाल- क्या रोहित फरार है?
जवाब- आज दिल्ली पुलिस पहुंची है। इससे पहले तो किसी ने उससे पूछा ही नहीं है। लोग कह सकते हैं, मीडिया ट्रायल ना करें।

सवाल – क्या रोहित जयपुर में मौजूद है?
जवाब- यह पुलिस पूछताछ की बाते हैं।

सवाल- क्या दिल्ली पुलिस ने कोई नोटिस दिया है?
जवाब- मेरी जानकारी में तो नहीं है कोई नोटिस।

सवाल- क्या दिल्ली पुलिस ने आप से सम्पर्क किया है?
जवाब- दिल्ली पुलिस के किसी भी व्यक्ति ने मुझ से सम्पर्क नहीं किया है।

सवाल- क्या आप दिल्ली पुलिस की मदद करेंगे?
जवाब- कानून को मानने वाला व्यक्ति हूं। दिल्ली पुलिस मुझ से संपर्क करेगी तो उसका जवाब दूंगा। पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करूंगा। पुलिस जांच करे। जो सच्चाई है उसे सामने लेकर आए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!