DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

मणिपुर पर विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट:राष्ट्रपति से मिले I.N.D.I.A के सांसद, लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश पर हंगामा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मणिपुर पर विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट:राष्ट्रपति से मिले I.N.D.I.A के सांसद, लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश पर हंगामा

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक जारी है। इसमें शरद पवार और फारूख अब्दुल्ला शामिल हैं। - Dainik Bhaskar

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक जारी है। इसमें शरद पवार और फारूख अब्दुल्ला शामिल हैं।

संसद के मानसून सत्र का आज (2 अगस्त) 10वां दिन है। राज्यसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की।

विपक्ष ने रूल 267 के तहत 60 नोटिस दिए, जिन्हें सभापति जगदीप धनखड़ ने अस्वीकार कर दिया।

इससे नाराज विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद I.N.D.I.A के सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हम चाहते हैं कि पीएम मणिपुर का दौरा करें और वहां शांति बहाली के लिए कदम उठाएं।

उन्होंने कहा कि हम सिर्फ मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं, जिससे पीएम बच रहे हैं। हमने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।

वहीं, लोकसभा में दिल्ली ऑर्डिनेंस पर चर्चा होनी है। लेकिन इससे पहले ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

भाजपा ने बुधवार को व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा था, जिससे इस विधेयक को पास कराया जा सके।

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने संसद में अपने चेम्बर में मल्लिकार्जुन खड़गे और शरद पवार से मुलाकात की।

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने संसद में अपने चेम्बर में मल्लिकार्जुन खड़गे और शरद पवार से मुलाकात की।

आज इन बिलों पर भी होगी चर्चा

  • लोकसभा में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा होगी और उसे पास कराया जाएगा।
  • राज्यसभा में जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा करके उसे पास कराया जाएगा।

अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त तक चर्चा होगी
बीते दिन संसद में लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय किया गया कि अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त के बीच बहस होगी। संभावना है कि पीएम मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे सकते हैं।

अब जान लीजिए कल दोनों सदनों में क्या हुआ…

लोकसभा:

  • 1 अगस्त को लोकसभा में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन (संशोधन) बिल पास हुआ। इसके तहत अब बर्थ सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाणपत्र) को किसी शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, आधार नंबर, शादी का रजिस्ट्रेशन और नौकरी के अपॉइंटमेंट में दिया जा सकेगा।
  • वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत 14.8 लाख खाते खोले गए। आजादी के अमृत महोत्सव में सरकार ने ये स्कीम महिलाओं और बच्चों के लिए लॉन्च की है।
  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि सरकार के लिए पत्रकारों समेत देश के सभी नागरिकों की सुरक्षा अहम है। इसके लिए स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (एसओपी) को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि बीते पांच सालों (2018 से 2022 तक) में 53,336 सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के जवानों ने नौकरी छोड़ दी है। इसमें 47,000 सैनिकों ने मर्जी से रिटायरमेंट लिया और 6,336 जवानों ने इस्तीफा दिया है। वहीं, 658 CAPF जवानों ने आत्महत्या कर ली।
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में बताया कि वीर सावरकर को भारत रत्न देने के सुझाव अलग-अलग जगहों से आते रहते हैं। इसके लिए किसी औपचारिक सुझाव की जरूरत नहीं होती। भारत रत्न किसे देना है, इस बारे में फैसला सरकार लेती है।

राज्यसभा:

  • राज्यसभा ने मीडिएशन बिल 2021 को पास हुआ। इसे पास कराने में सबसे ज्यादा 180 दिन का समय लगा। यह बिल केस-पूर्व मध्यस्थता को अनिवार्य के बजाय स्वैच्छिक बनाता है।
  • उच्च सदन में मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज (अमेंडमेंट) बिल पास हुआ। इस बिल से सहकारी संस्थाओं को और मजबूत बनाया जाएगा। साथ ही उनकी कार्यप्रणाली को और पारदर्शी बनाने के अलावा सोसाइटीज में नियमित चुनाव की व्यवस्था कही गई है।
  • सदन में बायोलॉजिकल बायोडाइवर्सिटी (अमेंडमेंट) बिल 2023 बिल को भी ध्वनि मत से पास कर दिया गया। इस बिल के तहत जैविक विविधता वाले क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों और जनजातियों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं।
  • सरकार ने सदन में बताया कि 2018 से 10 लोगों को भगोड़ा घोषित किया गया है। इनमें विजय माल्या, नीरव मोदी, नितिन जयंतीलाल संदेसरा, चेतन जयंतीलाल संदेसरा, दीप्ति चेतन जयंतीलाल संदेसरा, हितेश कुमार नरेंद्र भाई पटेल, जुनैद इकबाल मेमन, हाजरा इकबाल मेमन और रामचंद्रन विश्वनाथन हैं। द फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट (FEOA) के तहत अब 19 लोग शामिल हैं। इन्होंने 40 हजार करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की है।
मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा में जारी गतिरोध दूर करने पर बात करते सभापति जगदीप धनखड़। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई मंत्री शामिल हुए।

मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा में जारी गतिरोध दूर करने पर बात करते सभापति जगदीप धनखड़। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई मंत्री शामिल हुए।

कांग्रेस बोली- पीएम अब I.N.D.I.A सिंड्रोम से बाहर आ जाएं
मंगलवार सुबह कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि PM मोदी इस I.N.D.I.A सिंड्रोम से बाहर आ जाएं और मणिपुर मुद्दे पर बात करें।’ उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में I.N.D.I.A एक के बाद एक राज्य जीतेगी और PM को दिखा देगी कि उनका घमंड इस देश के लोगों के आगे हार गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!