NATIONAL NEWS

मतदाताओं को जागरूक करने निकाली ऊंटों की रैली , ऊंट गाड़े पर बैठ जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के लिए किया जागरूक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 7 अप्रैल। सजे-धजे ऊंटों के साथ मतदान का संदेश देते रौबीले। कच्छी घोड़ी नृत्य और मश्क की सुमधुर लहरियों के बीच उत्सुक आमजन।
कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला, जब जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को मतदाता जागरूकता ऊंट रैली निकाली गई। जूनागढ़ के आगे नख-शिख सजे ऊंट आमजन के लिए बेहद खास थे। आगे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ध्वनि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इसे हरी झंडी दिखाई। जिला निर्वाचन अधिकारी ऊंट गाड़े पर बैठी और मतदाताओं के बीच पहुंचकर मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रंखला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार से ही आओ बूथ चलें अभियान प्रारंभ हुआ। आगामी दिनों में सतरंगी सप्ताह के तहत सघन गतिविधियां होंगी। सभी गतिविधियों का उद्देश्य है कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें और दूसरों को प्रेरित करें।
स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि रैली में पचास ऊंटों के अलावा ऊंट गाड़े भी रखे गए। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान की अब तक की गतिविधियों के बारे में बताया। रैली यहां से रवाना सार्दुल सिंह सर्किल, एमजी रोड होते हुए फोर्ट स्कूल मैदान पहुंची। रास्ते में बड़ी संख्या में आमजन ने इस रैली को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद किया। इस दौरान स्वीप सह प्रभारी हरि शंकर आचार्य, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, गोपाल जोशी, सुनील जोशी सहित स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य और आमजन मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!