NATIONAL NEWS

‘मन की बात’ के 100वें संस्करण को लेकर देशभर में अभूतपूर्व उत्साह : अर्जुन राम मेघवाल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रेस वार्ता करके बीकानेर में मीडिया को संम्बोधित करके ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें संस्करण से पूर्व देशवासियों के जोश व उत्साह से अवगत करवाया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा की 100वां/शतक का पड़ाव एक बहुत महत्वपूर्ण माईलस्टोन होता है, लेकिन जब देश के प्रधानमंत्री व विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम ‘मन की बात कार्यक्रम की हो तो यह पूरे देश के लिए एक विशेष अवसर है। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि आकाशवाणी, डीडी न्यूज अन्य सभी इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया चैनेलों व सोशल मीडिया प्लेट फोर्मों द्वारा प्रसारित किया जाने वाल यह कार्यक्रम एक ‘वक्ता-श्रोता का जुड़ाव नहीं बल्कि दिलों के जुड़ाव के रूप में बनकर उभरा है। 3 अक्टूबर 2014 को शुरू किये इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने सुदुर क्षेत्रों, गाँव/ढाणियों में बैठे लोगो से न केवल एक भावनात्मक स्तर पर रिश्ता जोड़ा है बल्कि सामान्य मानवी के जीवन से जुड़े अनेक पहलुओं पर संवाद करके इन रिश्तों को हर ऐपिसोड में प्रगाढ़ किया है। इसी का परिणाम है कि यह कार्यक्रम 11 विदेशी भाषाओं सहित 52 भाषाओं व बोलियों में प्रसारित किया जाता है। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रनिर्माण में देशवासियों के योगदान को बढ़ावा देने, चरित्र निर्माण, मातृशक्ति सम्मान, नायको को श्रद्धांजलि देने, हमारी विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत के अनेको पहलुओं पर संवाद किया है। प्रधानमंत्री जी ने मन की बात सम्बोधन में राजस्थान के वीरों की शौर्य गाथा कर्तव्यनिष्ठ लोगों के किस्से व प्रेरक प्रसगों को भी समस्त देशवासियों के सामने रखा ताकि वे भी राजस्थानियों के जज्बे से परिचित हो सकें। इस श्रृंखला में राजस्थान के प्रतिभावान खिलाड़ियों, आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम करने वाली महिलाओं का जिक्र हो या वन्य जीवों, जंगल व कला संस्कृति की चित्रकारी करके रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम का जिक्र हो व जल संरक्षण का विषय हो या राजस्थानी संस्कृति का बढ़ावा देने वाले कलाकारों इत्यादि के माध्यम से राजस्थान एवं राजस्थवासियों को एक गर्व की अनुभूति दी है।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश वैश्विक पटल पर आगे बढ़ रहा है तथा देश के आम नागरिकों के किस्सों युवाओं के प्रेरक प्रसंगों, भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों तथा पर्यावरण सरंक्षण के अनेकों मुद्दों पर सकारात्मक संवाद ने देशवासियों को शक्तिशाली व निर्णायक नेतृत्व के रूप में भरोसा दिया है। देश जब कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष कर रहा था, उस दौरान प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम से चिकित्सकों, कोरोना योद्धाओं, वैज्ञानिकों व ऑक्सीजन पंहुचाने के सराहनीय कार्य करने वाले ट्रक ड्राईवर व पायलट से भी संवाद करके सभी देशवासियों का मनोबल बढ़ाया था। इस कार्यक्रम के द्वारा कोरोना प्रबंधन व टीकाकरण अभियान को जन आंदोलन का रूप देकर देश में रिकॉर्ड टीकाकरण संभव हुआ।
मन की बात कार्यक्रम ने नागरिकों के व्यवहार, विचार व जागरूक नागरिक के रूप में सकारात्मक प्रभाव पैदा
किया है जिसके सम्बन्ध में अनेकों शोध भी किए जा रहे हैं । विगत कुछ दिनों में आलेख भी लिखे जा रहे हैं। देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIM रोहतक के सर्वे के अनुसार इस कार्यक्रम को 23 करोड़ लोग नियमित रूप से देख/ सुन रहे हैं व 100 करोड़ से अधिक लोग एक बार देख सुन चुके हैं। इस कार्यक्रम ने देशवासियों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया है। इसी का नतीजा है कि 73% लोग सरकार के कामकाज व देश की प्रगति के नजरिये से आशावादी महसूस कर रहें हैं। चुंकि 100 का पड़ाव एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया साथियों के माध्यम से समस्त बीकानेर वासियों से भी आहवान किया कि वे भी अपने सुझाव नमो ऐप’ mygov app अथवा टॉल फ्री नं० 1800-11-7800 पर भी देकर प्रधानमंत्री जी से सीधे संवाद कर सकते हैं।
आज की प्रेस वार्ता में भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य गीतांजलि शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, बनवारी शर्मा, मधुरिमा सिंह, पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!