NATIONAL NEWS

महंत को लॉरेंस के नाम से धमकी, 20 करोड़ मांगे:बदमाश बोला- गोलियों से छलनी कर दूंगा, गोगामेड़ी सिक्योरिटी होते हुए भी नहीं बच सका

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

महंत को लॉरेंस के नाम से धमकी, 20 करोड़ मांगे:बदमाश बोला- गोलियों से छलनी कर दूंगा, गोगामेड़ी सिक्योरिटी होते हुए भी नहीं बच सका

सवाई माधोपुर के खंडार स्थित पादड़ी तोपखाने के बलराम उर्फ महंत बालकानंद गिरी को धमकी भरा कॉल आया है। फोन करने वाले ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भांजे के नाम से 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। महंत बालकानंद ने खंडार थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महंत बालकानंद ने शुक्रवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया- पादड़ी तोपखाना के गुरु महाराज बलराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वे 29 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे अपने आश्रम में भजन कर रहे थे। उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकाया- मैं लॉरेंस विश्नोई का भांजा बोल रहा हूं। तुम 3 दिन के अंदर 20 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर देना। नहीं तो शरीर को बंदूक की गोलियों से छलनी कर दूंगा। गाली-गलौज कर कॉल काट दिया।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

बालकानंद गिरी सवाई माधोपुर जिले की खंडार तहसील में तोपखाना स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम आश्रम के महंत हैं।

बालकानंद गिरी सवाई माधोपुर जिले की खंडार तहसील में तोपखाना स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम आश्रम के महंत हैं।

धमकी दी- गोलियों से छलनी कर दूंगा
महंत बालकानंद गिरी ने जयपुर में शुक्रवार को बताया- कॉल करने वाला बार-बार लॉरेंस विश्नोई का भांजा सचिन विश्नोई होने का दावा कर रहा था। धमका रहा था कि 20 करोड़ रुपए चाहिए। नहीं तो मार दूंगा। गोगामेड़ी के पास सिक्योरिटी होते हुए भी वह नहीं बच सका तो सोच तेरा क्या हाल होगा। गाली-गलौज कर रंगदारी देने के लिए सचिन विश्नोई के एक दोस्त ने भी मोबाइल लेकर धमकाया। रुपए नहीं देने पर गोलियों से छलनी करने की धमकी देकर कॉल काट दिया।

महंत ने बताया- बदमाश ने कहा कि एसपी और कलेक्टर के भी परिवार हैं। वो तुझे बचाने नहीं आएंगे। तेरे आश्रम पर इतनी गोली चलाई जाएंगी, सोच नहीं पाएगा।

महंत बालकानंद गिरी जूना अखाड़ा उज्जैन परिक्षेत्र के थानापति हैं।

महंत बालकानंद गिरी जूना अखाड़ा उज्जैन परिक्षेत्र के थानापति हैं।

बदमाश बोला- पैसे लेने के बाद हम तुझे सुरक्षा देंगे
बदमाश ने महंत को कहा- तेरी रैकी कर रखी है। तू कहां जाता है, क्या करता है सब पता है। तेरी भलाई इसमें ही है कि 2 दिन में 20 करोड़ दे। हमसे अपनी सुरक्षा ले ले, पैसे देने के बाद हम तुझे सुरक्षा देंगे।

बालकानंद गिरी सवाई माधोपुर जिले की खंडार तहसील में तोपखाना स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम आश्रम के महंत हैं। जूना अखाड़ा उज्जैन परिक्षेत्र के थानापति हैं। साथ ही जूना अखाड़े के सदस्य हैं। वर्तमान में सवाई माधोपुर जिले में स्थित आश्रम में सेवा कर रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!