REPORT BY SAHIL PATHAN
Manipur Unrest के बीच सेना का बड़ा बयान, भारतीय सेना के सभी रैंक नस्ल, जाति, पंथ और लिंग से परे
भारतीय सेना ने बयान में दो टूक कहा है कि भारतीय सेना के सभी रैंक नस्ल, जाति, पंथ और लिंग से परे हैं। भारतीय सेना का बयान मणिपुर की हिंसा के बाद आए कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आया

मणिपुर में हिंसा के बाद तनावपूर्ण शांति है। भारतीय सेना ने एक अहम बयान में कहा है कि भारतीय सेना के सभी अधिकारी चाहे वे किसी भी रैंक पर हों, नस्ल, जाति, पंथ और लिंग अज्ञेयवादी (gender agnostic) हैं। भारतीय सेना का बयान कुछ सोशल मीडिया कमेंट्स के बाद सामने आय़ा है।
गौरतलब है कि ट्विटर एवं फेसबुक पर एक पोस्ट जारी की गई थी जिसमें मणिपुर में आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का पालन करने वाले एक विशेष समुदाय के सैन्य अधिकारियों का विवरण दिया गया था इस पोस्ट के माध्यम से राष्ट्र के प्रति उन सैन्य अधिकारियों की वफादारी और अखंडता पर आक्षेप लगाए गए थे जिसके बाद भारतीय सेना ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारी बिना किसी जाति पंथ और लिंग के देश की सेवा में रत हैं तथा उन्हें इस आधार पर बांटा नहीं जा सकता इस संदेश के माध्यम से भारतीय सेना ने इस संदर्भ में जारी उस घृणित संदेश का दृढ़ता से खंडन किया है जिसमें सैन्य अधिकारियों को जातिगत आधार पर बांटने का प्रयास किया गया था।















Add Comment