NATIONAL NEWS

महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं का स्नेह मिलन समारोह आयोजित

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



अरसे बाद मिली पुरानी बैचमेट, याद किए कॉलेज के दिन
बीकानेर , 21 दिसंबर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को पूर्व छात्रा मिलन समारोह आयोजित किया गया। सुदर्शना पूर्व छात्रा समिति द्वारा महाविद्यालय के सुदर्शन सभागार में आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय में 1956 से लेकर 2020 तक के बैच की पूर्व छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में महारानी सुदर्शन के स्टैच्यू पर वरिष्ठ सदस्यों डॉ प्रेम कंवर, डा ज्योत्सना ओझा, डॉ मीरा श्रीवास्तव ,डॉ दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ प्रभा भार्गव डॉ विभा बंसल, डॉ सुषमा गुप्ता एवं डॉ सरला वर्मा, डॉ दीपाली धवन सहित प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी द्वारा माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एल्युमिनी सदस्यों द्वारा सरस्वती माता का माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा शुभ्रा पारीक द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं पूर्व छात्रा डॉ नंदिता सिंघवी ने मेहमानों का अभिनंदन किया। पूर्व छात्रा प्रभारी डॉ रीना साहा ने पूर्व छात्रा समिति के उद्देश्य तथा वर्ष पर्यंत समिति द्वारा किए गए कार्यों की रूपरेखा रखी । छात्र समिति अध्यक्ष 1956 बैच की पूर्व छात्रा डॉ प्रभा भार्गव ने अपने उद्बोधन से सभी आगंतुकों को प्रोत्साहित किया तथा वॉलिंटियर्स की सराहना की।


महाविद्यालय एलुमिनाई डॉ सचि द्वारा सुंदर संगीत प्रस्तुति की गई। पूर्व छात्रा सदस्यों में से वरिष्ठतम सात सदस्यों का स्मृति चिन्ह, श्री फल तथा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। पीपीटी द्वारा महाविद्यालय के इतिहास के साथ पूर्व छात्रा समिति के कार्यों व उपलब्धियों को बताया गया।
महाविद्यालय की पूर्व छात्रा वैष्णवी द्वारा इस अवसर पर केसरिया बालम गाने पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में डा सीमा व्यास तथा डॉ आरती गुर्जर द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान बैच वाइज इंट्रोडक्शन का कार्यक्रम रखा गया ।जिसमें पूर्व छात्राओं ने अपना परिचय दिया।
डॉ नीरू गुप्ता ने सभी पूर्व छात्राओं का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नूरजहां तथा डॉ राधा सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में सभी समिति सदस्य डॉ नीरू गुप्ता , डॉ नूरजहां ,डॉ विनोद कुमारी , डॉ हिमांशु कांडपाल, डॉ सीमा व्यास, डॉ अंजू सांगवान, डॉ आरती गुर्जर, सुमन तंवर, नीतू परिहार,तनुजा कंवर, रितु ,पूजा, प्रियंका आदि सभी उपस्थित रहे।
याद आए कॉलेज के दिन
समारोह में भाग लेने के बहाने एक अरसे के बाद पूर्व छात्राएं अपने बैचमेट और दोस्तों से मिलीं। इस‌ बहाने अपने पुराने दोस्तों से मिलने का अवसर मिला। समारोह के दौरान पूर्व बैच की छात्राएं एक दूसरे से बतियाते और अपने कॉलेज के दिनों को याद करते दिखीं । पूर्व छात्राओं ने कहा कि यह मिलन समारोह उनके लिए एक सुनहरा अवसर है जब वे अपनी व्यस्त जिंदगी में से कुछ समय निकालकर अपनी कॉलेज की पुरानी साथियों से मिल सकीं हैं । इस आयोजन के लिए पूर्व छात्राओं ने समिति का आभार भी जताया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!