NATIONAL NEWS

महावीर इंटरनेशनल द्वारा कपड़े की थैली मेरी सहेली, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर कार्यक्रम आयोजित…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


महावीर इंटरनेशनल अपने स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर कार्यक्रम में आज दिनाक 9.10.2024 भेरव मातृ उच्च माध्यमिक विद्यालय बेगानी चोक में संगोष्ठी के माध्यम से मनाया!आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती साधना भंडारी पर्यावरण जागरूकता अभियान की सराहना की तथा पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी/सिंगल यूज प्लास्टिक आम आदमी के जीवन का हिस्सा बन चुकी है |हम कोई भी सामान लेते है वो प्लास्टिक थैली में लाते है उसी थैली क़ो कचरे में डालदेते है, वो हवा से उड़कर नालियों और सड़को पर बिखर जाती है |नालिया जाम हो जाती है भूखी गाये उनको खाती है आप सब देखते ही हो इसे रोकना है सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करना है पूरा समझाया तथा बच्चो को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं लेने की नसीहत दी/आस पड़ोस को भी समझाने की राय दी/संस्थाएं जन जागृति लाने का काम कर सकती है बाकी तो पालना सब को करनी होगी तभी बीकानेर प्लास्टिक मुक्त बनाना है तो कपडे की थैली क़ो सहेली (मित्र )बनाना होगा |साधना भंडारी जी ने बच्चों को सिंगल प्लास्टिक नहीं उपयोग में लेने की शपथ दिलाई। वीर नरेंद्र जी सुराणा जी के सौजन्य से स्कूल में 400 कपड़े की थैली का वितरण किया गया ।स्कूल के वाइस प्रिंसिपल रश्मि जी ने सबका धन्यवाद व्ज्ञापित किया और कहा कि आप पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । वीरा मनीषा डागा जी ने सबका आभार व्यक्त किया । वीर नरेंद्र जी सुराना एडवोकेट वीर कन्हैयालाल जी के द्वारा सिंगल प्लास्टिक उपयोग में नहीं ले उसके पोस्टर वाइस प्रिंसिपल रश्मि जी को दिए गए।आज की उपस्थिति में एडवोकेट वीर कन्हैयालाल बोथरा, वीर विनोद डागा, वीर सुरेश जैन ,वीर नरेंद्र जी सुराणा ,वीराश्रुति बोथरा, वीरामनीषा डागा, वीरा मिथिला भूरा , वीरा
भारती गहलोत, और वीरा अंजू जी कोचर उपस्थित थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!