


बीकानेर: महावीर इंटरनैशनल बीकाणा वीरा केंद्र के द्वारा स्थाई प्रकल्प के तहत श्वसन एवम क्षय रोग विभाग के आउटडोर में मरीजों के बैठने के लिए स्टील की तीन कुर्सी वाले नौ सेट भेंट किए गए।संस्था अध्यक्षा रेणु गुजरानी ने बताया कि यह कुर्सियां सरदार पटेल मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.गुंजन सोनी एवम श्वसन रोग विभागाध्यक्ष डा.माणक गुजरानी की उपस्थिति में भेंट की।कार्यक्रम मे ड़ा.प्रमोद ठकराल एवम इंटर्न डॉक्टर्स मौजूद थे।संस्था से रेणु गुजरानी, डा.आशु मलिक,चारू नाहटा ,सीमा सिपानी,सुजाता खत्री,भारती गहलोत उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष डा. माणक गुजरानी ने संस्था को इस सेवा कार्य के लिए आभार व्यक्त किया एवम धन्यवाद दिया।

Add Comment