महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र बीइंग मानव फाउंडेशन के तहत 13 मार्च 2022 सीजन 2 महिला हंट प्रतियोगिता का आयोजन बीकानेर में धूमधाम से किया गया महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की निर्देशिका रेशमा वर्मा ने बताया कि महिला हंट प्रतियोगिता का बीकानेर शहर को पिछले 3 महीने से बेसब्री से इंतजार था बीकानेर से 4 साल से 80 साल तक की महिलाओं और युवतियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओं ने कई प्रतियोगिताएं जैसे मेहंदी कुकिंग हुनर हाट पेंटिंग, थाली डेकोरेशन, सिंगिंग, डांसिंग, मिस एंड मिसेज बीकानेर मॉडलिंग में अपना हुनर दिखायामहिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की निर्देशिका रेशमा वर्मा हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़ी रहती हैं फिर चाहे रोजगार प्रशिक्षण ही समाज सेवा का कार्य हो या अन्य कोई कार्य हो इसमें द्वारा रेशमा वर्मा द्वारा आयोजित महिला हट प्रतियोगिता आज बीकानेर में हर वर्ग की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें अनगिनत हर उम्र की महिलाओं ने अपना हुनर दिखाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिपोर्टर एवं पत्रकार साहिल जी बिग एफएम के आरजे रोहित जी ,वाइब्रेशन डांस एकेडमी एंड फिटनेस क्लास के डायरेक्टर सुरेंद्र जी,जन शिक्षण संस्थान बीकानेर के चेयर पर्सन अविनाश सर जी एडवोकेट मेधा जी मेकअप आर्टिस्ट दीक्षा जी बिजनेस वूमेन करिश्मा जी व्याख्याता पिंकी जोशी जी और मुमताज़ शेख जी ने जज के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई रेशमा वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और कहा आगे भी इसी तरह से हर वर्ग हर उम्र की महिलाओं को मंच प्रदान करती रहेंगी चाहे वह हुनर से जुड़ा हो या रोजगार से जुड़ा हो और सभी को धन्यवाद देते हुए रेशमा वर्मा ने कार्यक्रम का समापन किया।

Add Comment