NATIONAL NEWS

महिलाओं को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने की श्रंखला में नाबार्ड और राजीविका के संयुक्त तत्वाधान में उद्यम विकास कार्यक्रम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
महिलाओं को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने की श्रंखला में #नाबार्ड और #राजीविका द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

बीकानेर, भारत सरकार के महिलाओं को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने की श्रंखला में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के संयुक्त तत्वाधान में आजीविका और उद्यम विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने तथा इसके तहत इन महिलाओं को घरों में बनने वाले सामान को बेचने के लिए स्थान उद्यम लगाने के लिए प्रोत्साहित की श्रंखला में आज यहआयोजन किया गया ! डीडीएम नाबार्ड बीकानेर के रमेश ताम्बिया ने बताया कि महिलाएं बाजार तक अपनी पहुंच मनाया और अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को बाजार बेच सकें जिसके तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है साथ ही साथ जिले की 2 तहसीलों लूणकरणसर में सेनेटरी नैपकिन मशीन के माध्यम से मार्केटिंग और प्रोडक्शन का काम शुरू किया जा रहा है और साथ ही श्री डूंगरगढ़ तहसील में वहां की महिलाओं द्वारा बनाए गए घरेलू उत्पादों को बाजार तक लाने का सहयोग किया जाएगा ! सहकारिता विभाग के एडिशनल रजिस्ट्रार भूपेंद्र ज्याणी ने बताया कि राजीविका और नाबार्ड के सहयोग से जो कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं उसमें बीकानेर की 500 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा यह कार्य जिले के दो ब्लॉक में कार्य शुरू कर किया जाएगा ! इस अवसरराजीविका से प्रशिक्षित महिला सरोज चौधरी ने बताया कि मैं खुद आत्मनिर्भर हूं और अधिक से अधिक महिलाएं इससे जुड़े उसके लिए प्रयास कर रही हूं!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!