बीकानेर। पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक के द्वारा बीछवाल, बीकानेर स्थित केन्द्रीय कारागृह के महिला बंदी सुधार गृह में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. पुष्पा शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम ने लगभग 30 महिला कैदियों की स्वास्थ्य जाँच की। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम शर्मा ने महिला कैदियों की गहन नेत्र जाँच कर उन्हें उचित उपचार प्रदान किया। शिविर में विभिन्न प्रकार की जाँचें जैसे शुगर जाँच, बी पी व हीमोग्लोबिन जाँच आदि भी निःशुल्क की गईं।
कैंप में नि:शुल्क ब्रांडेड दवाइयो का वितरण श्री ओम धारणिया के सौजन्य से किया गया। स्वास्थ्य शिविर में भामाशाह श्री कमल किशोर भाम्भू भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एमपीएसपीएस संस्था मंत्री एडवोकेट आर. के. शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर होते रहना अति आवश्यक है और इसके लिए अन्य संस्थाओं व भामाशाहों को भी आगे आना चाहिए ताकि सभी को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। कार्यकर्ता के रूप में पुष्पलक्ष्मी टीम के सदस्य अनिल अलंकार, पी आर गोयल, गंगाधर शर्मा भी उपस्थित थे। महिला जेलर श्रीमती शकुंतला बालन ने मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया।
Add Comment