GENERAL NEWS

महिला दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर में वाकथोन आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महिला दिवस के उपलक्ष्य में शक्ति, सामर्थ्य और एकजुटता का संयोजन , वॉकेथोन के रूप में म्यूजियम ग्राउंड से कचहरी परिसर तक आयोजित किया गया। जिसमें जब सभी महिलाएं गुलाबी रंगत में एक साथ चल रही थी तो कोमलता एक साथ संगठित होकर शक्ति का परिचायक बन रही थी और जिसका समन्वयन और संयोजन दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी और हिमालय परिवार की अंतराष्ट्रीय पर्वतारोही डॉ सुषमा बिस्सा द्वारा किया गया। सोसायटी के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि बीकानेर में सभी महिला संगठन को एक साथ एक मंच पर एकजुट करवाने का बीकानेर में इस तरह का पहला प्रोग्राम था।इसमें होम साइंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ विमला ढ़ुकवाल तथा शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड द्वारा वॉकथोन रैली को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें मुख्य रूप से आयोजक समिति में अखिल भारतीय पुष्टिकर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बसंती हर्ष तथा, जिला अध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी व्यास, नारी शक्ति से मधु खत्री , गौड़ ब्राह्मण समाज से सुहानी शर्मा, पंजाबी महासभा की रजनी कालरा, पुष्करणा सखी से राजकुमारी व्यास, वीरा इंटर नेशनल से डॉक्टर आशु मलिक, रांकावत महिला समिति से ज्योति स्वामी, अग्रवाल समाज से सुरभि अग्रवाल, महिला पतंजलि योग समिति से सुनीता गुर्जर, लाइफ फाउंडेशन से मंजूषा भास्कर रहे। इसके अलावा सबला कुटुंब से वीणा आचार्य, मानवाधिकार आयोग संघ से ममता सिंह, विश्व हिंदू परिषद से कविता यादव, माहेश्वरी महिला समिति से कंचन राठी, स्वर्णकार महिला समिति से मनीषा आर्य सोनी इत्यादि सभी महिला संगठन और समितियों ने इस आयोजन में भाग लेकर अनेकता में एकता का परिचय दिया। वॉकेथोन कचहरी परिसर में पूर्ण होने पर लोटस द्वारा सभी प्रतिभागियों को छाछ का वितरण किया गया।उसके बाद सभी प्रतिभागियों को 1971 के भारत पाक युद्ध के मुख्य स्वतंत्रता सेनानी कर्नल हेमसिंह जी द्वारा सभी महिलाओं को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए गए ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!