
बीकानेर। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत रामपुरा बस्ती में सिलाई ब पार्लर प्रशिक्षण शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्र निर्देशिका डॉक्टर रेशमा वर्मा ने प्रशिक्षिका निधि शर्मा तथा ज्योति प्रजापत का सम्मान कर कार्यक्रम में पधारी महिलाएं कमलेश रेखा संतोष आशा आरती डोली महिमा कमलेश दिव्यांशी आदि को प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी इसी के साथ सुमन बोरावड जो कि जल्दी ही सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ खारा गांव में करने वाली है उन्होंने महिलाओं को बताया कि हुनर हर महिला को सिखना जरूरी है हुनर के साथ या हुनर के बल पर नौकरी से अधिक पैसा सभी महिलाएं काम सकती है इसी के साथ ममता मोदी ने भी अपने विचार महिलाओं के सामने रखे और बहुत जल्दी ही ममता मोदी भी पार्लर नेल आर्ट मेहंदी आदि का महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत सुभाषपुरा में सेंटर का शुभारंभ करने वाली है शिवबाड़ी से पधारी आरती निगम जो की बहुत जल्दी योगा डांस एरोबिक्स का सेंटर शुभारंभ करने वाली है इसी के साथ डॉक्टर रेशमा वर्मा ने आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।












Add Comment