NATIONAL NEWS

मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति द्वारा श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई का श्रीडूंगरगढ़ पदस्थापना पर स्वागत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्रीडूंगरगढ़। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति द्वारा आज श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई का श्रीडूंगरगढ़ पदस्थापना पर स्वागत किया गया तथा यातायात व्यवस्था सुधारने बाबत ज्ञापन दिया।
समिति के प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड की अगुवाई में जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़, शहर मंत्री अनमोल मोदी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के घुमचक्कर, घुमचक्कर से पुस्तकालय ओर पुरानी घास मंडी, धान मंडी,अमीर पट्टी, ओर स्टेट बैंक,मुख्य बाजार ,ग़ांधी पार्क के पास व्यापारियो द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा करके अपनी दुकानों के आगे अव्यवस्थित सामान रखकर आवागमन को बाधित किया जा रहा है।
इससे भी इतर पूरे मुख्य मार्गो पर ग्रामीण व आस पास के दुकानदारों द्वारा अपने वाहन अव्यवस्थित ओर बेतरतीब रूप से वाहन खड़े करके भी यातायात बाधित किया जा रहा है जिससे आमजन व राहगीरों का काफी परेशानी का का सामना करना पड़ रहा है साथ ही अस्थाई दुकानों और रेहड़ी वालो ने अपनी दुकानों को स्थायी करके सड़को को संकरी कर दिया है जिससे आमजन को यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान राम कूकना,कोजूराम रेगर,मनीष जोशी,मोहित पूरी,सुनील कूकना,बाबूलाल देहडू,रामावतार शर्मा,अशोक जाखड़ उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!