NATIONAL NEWS

मिलावटखोरों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा, जिला स्तर पर भी फूड सिक्योरिटी और सेफ्टी ऑफिसर पदों का सृजन होगा, पढ़े क्या सस्ता क्या मंहगा क्या नया क्या पुराना !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मिलावटखोरों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा, जिला स्तर पर भी फूड सिक्योरिटी और सेफ्टी ऑफिसर पदों का सृजन होगा
जयपुर: विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट भाषण पढ रहे हैं. मिलावटखोरों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 250 से ज्यादा फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद सृजित हो चुके हैं. जिला स्तर पर भी फूड सिक्योरिटी और सेफ्टी ऑफिसर पदों का सृजन होगा. सेंटर फॉर पोस्ट कोविड-19 रिहैबिलिटेशन सेंटर बनेगा. RUHS में रिहैबिलिटेशन सेंटर बनेगा. राजस्थान वेंचर केपिटल फंड में बढ़ोतरी की. 250 करोड़ के फंड की घोषणा की है. सीएम गहलोत ने कहा-अभी तो ट्रेलर है.युवाओं को मुख्यमंत्री गहलोत ने तोहफा दिया. गहलोत के बजट से युवाओं का भविष्य संवरेगा. प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या प्रतिवर्ष 20000 से 30,000 करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री गहलोत ने ‘19000 करोड़ का महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की.प्रदेश में नई युवा नीति आएगी. 500 करोड़ का युवा कल्याण कोष स्थापित होगा. पेपरलीक की घटना घटित हो जाती है.SOG के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स गठित होगी. सभी भर्ती परीक्षा निशुल्क, 200 करोड़ का भार आयेगा. विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे. सभी ब्लॉक मुख्यालय पर सावित्री बाई फुले महाविद्यालय की घोषणा. मख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आगामी साल में प्राथमिकता से भर्ती होंगी. पेपर लीक की घटना का जिक्र किया और कहा कि कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए STF के गठन की घोषणा. प्रदेश में 76 लाख परिवार को LPG सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध होगा. सीएम अशोक गहलोत के पास गफलत से पुरानी बजट कॉपी पहुंची. पूरे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री गहलोत बेहद नाराज है. सीएम ने मुख्य सचिव उषा शर्मा को तलब किया. वित्त विभाग के अफसरों को भी तलब करने की सूचना है.विधानसभा की कार्रवाई तीसरी बार शुरु हुई है. स्पीकर सीपी जोशी की समझाइश के बाद विपक्ष शांत हुआ है. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि सॉरी फील करते हुए कहा कि मैंने उस समय भी कहा था अब भी कह रहा हूं. सीएम ने कहा कि जब वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थी. तब भी कुछ गलत आंकड़े आ गए थे. इसके जवाब में वसुंधरा राजे ने कहा कि आपने जो किया है, वैसा कोई भी मुख्यमंत्री नहीं कर सकता. जो बिना पढ़े अपना बजट लेकर आ गए.इसके बाद बजट की बड़ी घोषणाओं का ऐलान करना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा फूड राशन किट देने का ऐलान किया. सीएम गहलोत ने कि इस किट में 1-1 किलो दाल, चीनी और नमक मिलेंगे. खाद्य तेल और गर्म मसाले भी मिलेंगे. इसमें 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. 76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत पीएम की घोषणा के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर मिले लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे. इन 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष में 500 रुपए में एलपीजी देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले बजट में 50 यूनिट बिजली फ्री करके सभी घरेलू उपभोक्ताओं को छूट दी थी अगले साल से 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!