बीकानेर। मीरा शाखा बीकानेर की सीनियर टीम “भारत को जानो” प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर विजयी रही है।
मीरा शाखा
बीकानेर की अध्यक्ष श्रीमती रितु मित्तल ने बताया कि भारत विकास परिषद मकराना शाखा द्वारा रविवार को आयोजित प्रांत स्तरीय *भारत को जानो प्रतियोगिता में मीरा शाखा द्वारा भेजी गई वरिष्ठ वर्ग की टीम विजयी रही ।
पूर्व में शाखा स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम आए हुए विद्यार्थियों को प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष शशि चुघ एवं प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल द्वारा प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मकराना शाखा ले जाया गया ।
जहां पर मीरा शाखा की टीम ने वरिष्ठ वर्ग में डीपीआईएस स्कूल के नरुन यादव व मनीष डूडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीलीबंगा शाखा द्वितीय व सूरतगढ थर्मल तृतीय स्थान पर रहीं।
अब यही विजयी टीम रीजनल प्रतियोगिता भाग लेने 13 नवंबर को झुंझुनू में जायेगी ।




Add Comment